Film Teaser: ‘शैतान’ के खौफनाक खेल में फंसे अजय देवगन..
Bollywood: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. टीजर वीडियो में आर माधवन दमदार आवाज में रोंगटे खड़े कर देने वाला डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के दो शानदार सितारे अजय देवगन और आर माधवन एकसाथ सिनेमा के बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में हैं। दोनों एकसाथ हॉरर फिल्म ‘शैतान‘ में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसी फिल्म ने साउथ सिनेमा की स्टार ज्योतिका भी बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म की पहली झलक यानी कि टीजर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि टीजर के कमेंट ने फैंस ने रिएक्शन दिया है. इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि यह 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है.
शैतान का ऑफिशियल टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, वो पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! शैतान का टीजर आ गया है. इस टीजर को शेयर करने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, शैतान एक टीजर नहीं है यह पूरे रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दूसरे यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड रिकॉर्ड ब्रेक ब्लॉकबस्टर मूवी. तीसरे यूजर ने लिखा, क्या टीजर है.
माधवन के नैरेशन के साथ स्क्रीन पर जो इमेज नजर आती हैं उनमें शैतान के स्केच, तंत्र सिद्धि के अनुष्ठान की तैयारी का सामान और वूडू डॉल्स नजर आती हैं. काले जादू सेजुदी ये सारी चीजें जो माहौल बनाती हैं उसमें आगे अजय देवगन और ज्योतिका के चेहरे की बस एक झलक मिलती है. दोनों के चेहरे पर भयानक खौफ पसरा हुआ है.
डायरेक्टर विकास बहल की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को ‘दृश्यम‘ बनाने वाले मेकर्स ही लेकर आ रहे हैं. जहां अजय ‘शैतान‘ में अपने रेगुलर मसाला किरदारों से अलग अंदाज में दिखेंगे, वहीं ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस बीच उन्होंने साउथ में जमकर काम किया है. माधवन खुद अच्छे खासे गैप के बाद हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं और उन्हें देखकर ही लग रहा है कि वो एक और यादगार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.