
Ajaz Khan अश्लील कंटेंट के बाद फिर विवाद में… पहले ‘हाउस अरेस्ट’ अब रेप केस?
Ajaz Khan Controversy: फिल्म एक्टर एजाज खान अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवाद के बाद एक और मामले में सुर्खियों में है. एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि फिल्म में काम दिलाने के नाम पर कई बार उसका यौन शोषण किया.
Ajaz Khan Controversy: उल्लू ऐप के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर एजाज खान के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज हो चुका था. इसी बीच खबर आई कि एक्टर पर रेप का आरोप लगा है. एजाज खान के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पीड़ित एक्ट्रेस का कहना है कि शो में काम दिलाने का वादा किया था. साथ ही शादी की बात भी कही थी.
उल्लू ऐप के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. अश्लील कंटेंट दिखाने के चलते शो चर्चा में आया था, जिसके बाद शो के होस्ट एजाज खान, प्रोड्यूसर और उल्लू ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी बीच एजाज खान की मुश्किलें और बढ़ गई है. उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया गया है.
पीड़ित एक्ट्रेस के मुताबिक, एजाज खान ने ओटीटी पर आ रहे शो ‘हाउस अरेस्ट’ में उन्हें रोल दिलाने के लिए बुलाया था. इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट्स में भी काम दिलाने का वादा किया गया था.
हाउस अरेस्ट का मामला?
दरअसल उल्लू ऐप में हाउस अरेस्ट नाम का शो शुरू हुआ था. जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे थे. शो के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जहां वो शो में लड़कियों को कपड़े उतारने की बात कहते भी दिख रहे थे. साथ ही अश्लील कंटेंट भी दिखाया जा रहा था. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ इस शो को बंद करने की बात उठी. फिलहाल इस पर बैन भी लगा दिया गया है. बजरंग दल की तरफ से मामला भी दर्ज किया गया है.
रेप का आरोप
पीड़ित एक्ट्रेस ने एजाज खान के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही आरोप लगाया गया है कि अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके मुताबिक, पहले एजाज खान ने उसे प्रपोज किया और फिर शादी करने का भी वादा किया था.
हालांकि, रविवार को ही पीड़ित एक्ट्रेस ने चारकोप पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया था. केस दर्ज होने के बाद एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ है. वहीं एक्टर के घर भी पुलिस कई थी, लेकिन वहां भी वो नहीं मिले, जिसके बाद से ही तलाश की जा रही है. एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 64(2 M), 69, 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विवादों से पुराना नाता
अक्सर सुर्खियों में रहेने वाले एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले एजाज ‘हाउस अरेस्ट’ नाम के एक शो की वहज से चर्चाओं में आए थे. उनका ये शो उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था. इस शो में एजाज पर आरोप लगे थे कि वो पार्टिसिपेट पर अश्लील सीन करने का दबाव डाल रहे है.