वापसी होगी अजिंक्य रहाणे की,बनेगें उप-कप्तान

अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम के बाहर कर दिया गया था एक समय लेकिन फिर उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की और अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

वापसी होगी अजिंक्य रहाणे की,बनेगें उप-कप्तान(सूत्र-BCCI)

टीम से बाहर किए जाना किसी भी खिलाड़ी को अच्छा नहीं लगता है. लेकिन खिलाड़ी ही वही होता है जो हार न माने और लगातार वापसी की कोशिश करते रहे. अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें टीम से बाहर किया गया लेकिन फिर उन्होंने वापसी की. इस फेहरिस्त में हाल ही में एक नाम जुड़ा था.ये नाम था अजिंक्य रहाणे का.रहाणे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लौटे थे और अपने बल्ले का दम दिखाया था.WTC में अजिंक्य की तारीफ भी हुयी थी जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी किया था | इस एक टेस्ट मैच के बाद रहाणे दोबारा टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं.

रहाणे को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लौटने से पहले रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2022 में खेला था.

source-BCCI

लेकिन रहाणे ने हार नहीं मानी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए और फिर आईपीएल में भी अपना दम दिखाया और नतीजा ये रहा कि उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह मिली है.इस मैच की पहली पारी में रहाणे ने शानदार खेल दिखाया और 89 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में उनके बल्ले से 46 रन निकले.रहाणे ने बताया कि उनमें अभी दम है और इसी का नतीजा ये रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को फिर से भारत की टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया.

Back to top button