पीके मिश्रा ही रहेंगे प्रधान सचिव, NSA चीफ अजित डोभाल का कार्यकाल भी बरकरार

PMO News: पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के साथ ही अजीत डोभाल को फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. इसके अलावा पी.के.मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे. सरकार द्वारा इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि पी.के.मिश्रा की नियुक्ति 10 जून 2024 से प्रभावी होगी. इसके अलावा अमित खरे और तरुण कपूर को पीएम का सलाहकार नियुक्त किया है.

पीके मिश्रा के बारे में…
साथ ही पीके मिश्रा PM मोदी के सचिव बने रहेंगे. पीके मिश्रा का पूरा नाम प्रमोद कुमार मिश्रा है. पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. 2001-2004 के दौरान, मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया है, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

अजीत डोभाल के बारे में…
अजीत डोभाल 1968 में केरल कैडर से आईपीएस में चुने गए थे. वह सक्रिय रूप से मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में आंतकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं.

पीके मिश्रा बने रहेंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव
वहीं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डॉ पी के मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया है। पी के मिश्रा की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनको वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

तीसरी बार NSA बनें डोभाल
मालूम हो कि डॉ. पीके मिश्रा प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक मामलों को संभालेंगे, जबकि डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य मामलों और खुफिया मामलों का देखरेख करेंगे। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल को लगातार तीसरी बार देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया। उनको आतंकवाद विरोधी मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ और परमाणु मुद्दों पर उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।

प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ खत्म होगा कार्यकाल
अजित डोवल की नियुक्ति को लेकर जारी किए गए लेटर में आगे कहा गया है कि उनकी नियुक्ति पीएम मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, समाप्त हो जाएगी। कार्यकाल के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्ज दिया जाएगा। साथ ही उनकी नियुक्ति की शर्तें और नियम अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। वहीं रिटायर्ड आईएएस पीके मिश्रा की अगर बात करें तो वो भी अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें 10 जून 2024 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पीके मिश्रा साल 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह पिछले 1 दशक से पीएम मोदी के साथ बतौर प्रधान सचिव कार्यरत हैं। पीके मिश्रा पीएमओ में नियुक्तियों और प्रशासनिक मामलों के काम काज को देखेंगे।

यह भी पढ़ें…

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से…. नए स्पीकर का होगा चुनाव

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच, सूचना देने वाले को लाखों का इनाम

आतंकी हमले को लेकर छलका कुमार विश्वास का दर्द, कंगना रनौत ने भी किया ट्वीट

Back to top button