IND vs BAN: आकाश दीप ने मचाया तहलका, बांग्लादेश पर मंडरा रहा फालोआन का खतरा
IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम को अचानक से बैकफुट पर ढकेल दिया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ पहले मुकाबले में अब पूरी तरह से पकड़ बना ली है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हुई है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन अब आकाशदीप ने उन सभी आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब देने का काम किया है। आकाशदीप ने बैक टू बैक दो बॉल पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश के खेमे में जहां खलबली मचाई।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के (IND vs BAN 1st Test) पहले दिन कुछ मुश्किल सेशन के बाद भारत ने फिर से मैच में अपना दबदबा बना लिया है। रविचंद्रन अश्विन के शतक और रवींद्र जडेजा के 86 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 144/6 के स्कोर से उबरते हुए 376 रन बनाए और फिर आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। जब बांग्लादेश के पांच विकेट गिरे थे, तब तक टीम 50 रन भी नहीं जोड़ पाई थी।
बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा
बांग्लादेश पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा है। टीम ने अपनी पहली पारी में 92 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। रवींद्र जडेजा ने लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। लिटन ने 22 रन और शाकिब ने 32 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई थी। भारत ने 376 रन बनाए थे। अगर बांग्लादेश की टीम 176 रन या इसके कम स्कोर पर सिमट जाती है तो तो भारत के पास उन्हें फॉलोऑन खिलाने का विकल्प होगा।
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने आज यानी शुक्रवार को छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए।