Lucknow News: मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, अखिलेश यादव ने सीएम पर साधा निशाना

Lucknow News: लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने रोडवेज का संविदा कर्मचारी पेट्रोल लेकर टावर पर चढ़ गया। बार-बार जान देने की धमकी देने लगा। पत्नी-बच्चे नीचे खड़े थे।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली में बृहस्पतिवार दोपहर सपा कार्यालय के पास एक टावर पर अलीगढ़ निवासी रोडवेज संविदा चालक राजू सैनी चढ़ गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल को दी। पुलिसकर्मी राजू को समझा बुझा कर नीचे उतराने की प्रयास करने लगे। मगर वह नहीं माने। उनकी पत्नी भावना का आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की है।

पुलिस ने सकुशल नीचे उतारा
फिलहाल, संविदा ड्राइवर को सकुशल नीचे उतार लिया गया है। रेस्क्यू अभियान चला कर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए पुलिस ने उतारा। एसीपी हजरतगंज और टॉवर पर चढ़े राजीव का बेटा भी हाइड्रॉलिक लिफ्ट से ऊपर गया था। उतरने के बाद राजीव सैनी ने कहा परिवाहन विभाग में अनुबंधित बसों का बड़ा घोटाला चल रहा है।

वही इसी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट कर कहा, ये है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहां नहीं होती कोई सुनवाई. इसी से हताश होकर एक फरियादी टावर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था.

Back to top button