दिल्ली चली अखिलेश की साइकिल… जल्द ही देंगे इस्तीफ़ा, क्या चाचा संभालेंगे यूपी की कमान?

Election2024: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन से पार्टी हाईकमान बेहद उत्साहित है। ऐसे में पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट छोड़ सकते हैं। वहीं कुछ नेताओं ने तो चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पार्टी हाईकमान ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता और विधायक इस बार सांसद चुने गए हैं, जिसमें अखिलेश यादव के साथ विधानसभा में बैठने वाले फैजाबाद से चुनाव जीते अवधेश प्रसाद और अंबेडकर नगर से चुनाव जीते लालजी वर्मा शामिल हैं. सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है।संसद में सपा सांसदों की संख्या अधिक होने के कारण पार्टी नेता कयास लगा रहे हैं कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करें। वह संसद में पार्टी सांसदों का प्रतिनिधित्व करें।

इन्हीं कयासों की बल पर पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है।

किसे चुना जाएगा यूपी विधानसभा में विपक्ष का नेता?
जब राजेंद्र चौधरी से पूछा गया कि अखिलेश यादव के दिल्ली जाने पर यूपी विधानसभा में विपक्ष का नेता किसे बनाया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा। मालूम हो कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा सत्र में बीजेपी को जमकर घेरते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम तक और बाकी बीजेपी नेताओं पर वह सीधे तौर पर कटाक्ष करते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेता कौन होगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

साथ ही कयास यह भी लगाए जा रहे है कि शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है चूंकि, शिवपाल अब विधायक दल में सबसे वरिष्ठतम सदस्य हैं इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही लेंगे फैसला
बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल से विधायक के साथ ही वह यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। अब वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसत चुने गए हैं। अखिलेश करहल या कन्नौज कौन सी सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे? इस सवाल का उत्तर सपा के दिग्गज नेता राजेंद्र चौधरी ने दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के कन्नौज सीट अपने पास बरकरार रखने की संभावना अधिक है। हालांकि, यह फैसला अखिलेश यादव को ही लेना है। वह जल्द ही अपने फैसले की घोषणा कर देंगे.

INDIA की सरकार बनाने के लिए अखिलेश कर सकते हैं खेल!
समाजवादी पार्टी के एक नेता ने संकेत दिए हैं कि अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट पर बने रहने की संभावना ज्यादा है। उत्तर प्रदेश से सपा के सबसे ज्यादा सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव अब दिल्ली की संसद में बैठेंगे। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए एनडीए के बाकी दलों से भी बातचीत कर सकते हैं। इसलिए उनका दिल्ली में सांसद के तौर पर रहना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें…

हारकर भी यूपी की 16 सीटें पर बसपा बनी BJP की ‘मददगार’…

राहुल गाँधी की सीट पर प्रियंका की एंट्री, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास?

यूपी में सबसे बड़ा उलटफेर, मायावती सहित इन दो फ़ैक्टरों ने BJP का बिगाड़ा खेल

Back to top button