अक्षर पटेल की दुल्हनिया मेहा: स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी बंधे शादी के बंधन में
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं| अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए हैं | दोनों की सगाई पिछले साल ही हो गयी थी| अक्षर पटेल की शादी गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में हुई| इस समारोह में कई क्रिकेटर भी पहुंचे थे|
28 साल के अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे| अक्षर पटेल ने विंटेज कार पर अपनी बारात निकाली| शादी के बाद के कई फोटो भी वायरल हुए हैं, जिसमें अक्षर और मेहा फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं| अक्षर की पत्नी मेहा सोशल मीडिया सेंसेशन है जो की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है |