अक्षय तृतीया पर बेहद दुर्लभ संयोग, ये चीजें खरीदेंगे तो शुभफल होगा दोगुना

हिंदुओं में अक्षय तृतीया सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया की तारीख पड़ती है। इस दिन पूरा दिन भर अबुझ मुहूर्त रहता है यानी कोई भी शुभ कार्य करने की शुरुआत के लिए साल भर में सबसे शुभ दिन माना जाता है

Akshaya Tritiya 2024: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता हैं. आसान शब्दों में कहें तो अक्षय तृतीया के दिन बिना किसी ज्योतिष सलाह और बिना किसी मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. इसे आम बोलचाल की भाषा में आखा तीज भी कहते हैं. यह पर्व हर वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन यदि शादी-विवाह, सगाई या कोई शुभ कार्य किया जाए तो उस पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी जरूर करें। ऐसा करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है तो इस दिन किया गया हर काम शुभ और फलदायी होता है।

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त

  • वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से
  • वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक
  • अक्षय तृतीया तिथि- 10 मई 2024
  • अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

इस साल बन रहे हैं दुर्लभ संयोग
ज्योतिष आचार्य की माने तो वह बता रहे हैं कि अक्षय तृतीया साथ रोहिणी नक्षत्र में आप कोई भी चीज की खरीदारी करते हैं या नए व्यापार की शुरुआत करते हैं तो उसका शुभफल दोगुना बढ़ जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है और इस दिन सुबह 10 बजाकर 55 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र है। वैसे तो इस दिन पूरा दिन भर अभूझ मुहूर्त रहता है। लेकिन कोई भी खरीदारी करने के लिए सुबह के10 बजाकर 54 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है। क्योंकि इस समय तक अक्षय तृतीया के साथ रोहिणी नक्षत्र भी है। अक्षय तृतीया के दिन ही रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है। जो बेहद शुभ मन जाता है। इस दिन सोना-चाँदी के अलावा भूमि, भवन, फ्लैट या वाहन खरीदने का बह शुभ मुहूर्त है।

सोना-चाँदी के अलावा खरीद सकते है ये सब चीजें
यदि आप भूमि, भवन, फ्लैट या वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह दिन सबसे शुभ दिन होने वाला है। क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया है। इस दिन आप सोना-चाँदी के अलावा भूमि, भवन, फ्लैट या वाहन आदि खरीद सकते हैं। अगर आप इस दिन इन सब चीजों की खरीदारी करते हैं तो सुख समृद्धि की वृद्धि होगी और घर में माता लक्ष्मी का वास होगा।

Back to top button