
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, चप्पे चप्पे पर Police की निगरानी…
Lucknow Alert regarding Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। प्रशासन चप्पे चप्पे पर नजर बनाये हुए है.
Lucknow Alert regarding Waqf Bill: इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, रायबरेली और संभल में धार्मिक स्थलों के सामने से मार्च निकाला जा रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।
लखनऊ में नमाज को लेकर टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद समेत विशेष सतर्कता का अभियान चलाया जा रहा है। मुस्लिम बहुल इलाकों और मस्जिदों के पास भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई स्थलों पर सीसीटीवी और ड्रोन भी लगा दिए गए हैं। आने-जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
नमाज के बाद कुछ स्थानों पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका है। इसलिए सभी को अलर्ट किया गया है। लखनऊ के जेपीसी लॉ ऑर्डर बबलू कुमार ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पूरी पुलिस अलर्ट है। ईद और रमजान के माह में जिस प्रकार से हमारी पुलिस टीम ने काम किया है, लोगों, मोहल्ले, थाने पर आपस में सामंजस्य का दौर चलाया गया है। इसी को आगे जारी किया गया है।
आरपीएफ और पुलिस को पूरे जनपद में लगाया गया है। सभी लगातार भ्रमणशील हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सब कुछ शांत रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके अलावा हर थाने में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे हर गतिविधि पर निगरानी हो रही है। चूंकि और थानों पर नीचे के लोगों से बातचीत हुई है, कहीं किसी को दिक्कत नहीं है।
लोगों से तालमेल करके सारी व्यवस्था की जा रही है। रायबरेली के अपर पुलिस संजीव सिन्हा ने बताया कि रायबरेली जनपद में 350 मस्जिदें हैं, जहां जुम्मे की नमाज संपन्न हुई है। पुलिस मजिस्ट्रेट, सीओ और सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सभी जगह थानों की फोर्स भी सक्रिय है। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि संभल जिले में पूर्ण रूप से शांति है। पहले की तरह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो, इस कारण फोर्स तैनात है।
गाजियाबाद के एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। सभी जगह फोर्स लगाई गई है। इसके साथ पुलिस बल को रिजर्व किया गया है। सोशल मीडिया मंच पर निगरानी की जा रही है। फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी धार्मिक गुरुओं से बातचीत की गई है कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
सभी से अपील की गई है कि शांति बनाए रखें। ज्ञात हो कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में कोई तल्खी नहीं दिखी। हालांकि अफसर अलर्ट रहे और बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थलों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।
यह भी पढ़े:
वक्फ संशोधन बिल पर मायावती आपत्ति, कहा- जल्दबाजी में लिया गया कदम…