IPL: टीमों के मालिकों की 16 अप्रैल को मीटिंग, BCCI ने अचानक लिया फैसला?

IPL 2024 के जारी मुकाबलों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है.

image credit -social media platform

खबर IPL टीमों के मालिकों की होने वाली मीटिंग से जुड़ी है. ऐसी खबर है कि सभी 10 टीमों के मालिक 16 अप्रैल को अहमदाबाद में इकट्ठा होंगे. उस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान उनके बीच मीटिंग होगी. IPL टीम मालिकों की मीटिंग BCCI की ओर से बुलाई गई है.

BCCI की बुलाई मीटिंग में सभी टीमों के CEO और ऑपरेशनल टीम का होना जरूरी है. अब सवाल है कि मीटिंग की वजह क्या है? तो इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं लेकिन ऐसा कहा जा रही है कि ये कुछ उन जरूरी मुद्दों को लेकर है, जिसके बारे में टीमों के मालिकों को पता होना चाहिए.

image credit -social media platform

BCCI के आलाधिकारी होंगे मीटिंग में शामिल:

BCCI की ओर से मीटिंग में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल हिस्सा लेंगे. मीटिंग के बारे में जानकारी सभी टीमों के मालिकों को IPL के CEO हेमांग अमीन की ओर से दे दी गई है. हालांकि, जो जानकारी शेयर की गई है उसमें मीटिंग किस बारे में होनी है, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

Back to top button