‘हादसे के लिए एक इंसान दोषी…’, अल्लू की गिरफ्तारी पर बोले वरुण धवन
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हर तरफ से लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी राय दी है।
Varun Dhawan Supports Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी के बाद ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी खलबली मच गई है. एक्टर के फैंस तो बवाल मचा ही रहे हैं, वहीं अब एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है कि इसके लिए किसी भी एक इंसान को दोष नहीं दिया जा सकता।
सेफ्टी के लिए सिर्फ एक्टर ही जिम्मेदार नहीं
वरुण धवन ने इस पर बात करते हुए कहा कि “सेफ्टी या फिर किसी भी चीज को सिर्फ एक्टर के ऊपर ही नहीं लिया जा सकता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि हमारे पास में और भी बहुत सारे लोग हैं। जो हादसा हुआ है वह बहुत दर्दनाक है और परिवार के साथ तो मेरी काफी सांत्वना भी है। लेकिन आप इसके लिए किसी भी एक इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हो।”
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि ये पूरा मामला 4 दिसंबर का है. जब हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. उस दौरान थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अब इस मामले में शिकायत दर्द होने के बाद शुक्रवार की सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है।