वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, सात श्रद्धालुओं की मौत
Bus Accident: हरियाणा के अंबाला में गुरुवार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर रात अंबाला-दिल्ली- जम्मू नेशनल हाइवे पर एक मिनी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
अंबाला में भीषण हादसा हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी जा रही एक ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। जिसके चलते सात जबकि श्रद्धालुओं की मौत 20 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार चालक को तलाश किया जा रहा है।
हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए। जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे थे। चीख पुकार सुनने के बाद राहगीरों ने घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए छावनी नागरिक अस्पताल व आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया।
हरियाणा | अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं: डॉ. कौशल कुमार, सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट https://t.co/sPU2xn4JL8 pic.twitter.com/O7dGBivICi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
वैष्णो देवी जा रहे थे श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हुआ। जहां एक ट्रक ट्रेवलर (मिनी बस) से टकरा गया। इस हादसे में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मौके पर जानकारी देते हुए घायल धीरज ने बताया कि वह 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्राले के आगे कोई वाहन आ गया था। जैसे ही ट्राले ने ब्रेक लगाई तो उनकी ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मोहड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।