अम्बेडकरनगर सपा प्रत्याशी को किया गया नजरबंद? प्रशासन पर लगा गंभीर आरोप

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर वोटिंग जारी है। वहीं वोटिंग के बीच यूपी की अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के ओर से प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि अंबेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद करने का दावा किया है।

सपा के मीडिया सेल ने पहले ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, ‘सूचना है कि अंबेडकर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है.’ चुनाव आयोग को टैग करते हुए आगे लिखा- ‘बताएं कि ये किस नियम के तहत पुलिस कर रही और क्या यही आपकी निष्पक्षता है? अरे शर्म कर लो चुनाव आयोग शर्म ,बेशर्मी से कब तक भाजपा की बीन पर नाचोगे?’

सूत्र: सोशल मीडिया

लालजी वर्मा ने प्रशासन पर लगाया आरोप
लालजी वर्मा ने X पर आरोप लगाते हुए कहा, “अंबेडकरनगर का पूरा प्रशासनिक अमला मुझे प्रताड़ित कर रहा है, जिसका ज़बाब अंबेडकर नगर की समस्त जनता अपने वोट से देगी. मुझे चाहे जितना प्रताड़ित किया जाए लेकिन पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यको की आवाज को दबने नहीं दूंगा. मैं समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं,बूथ अध्यक्षों से अपील करता हूं कि आप सभी अपने बूथ पर मुस्तैदी से वोट पड़वाए. सुबह से सर्व समाज का खासकर दलित समाज का मुझे जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसका मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं. आप सभी अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट पड़वाये और बिना किसी भय के बूथ पर डटे रहे.”

सूत्र: सोशल मीडिया

कांग्रेस का दावा
दूसरी ओर कांग्रेस ने यह वीडियो शेयर कर लिखा है कि अम्बेडकर नगर के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी लाल जी वर्मा को नजरबंद किये जाने की सूचना मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार हार के डर से इतना बौखलाई हुई है कि खुलेआम तानाशाही पर उतर आई है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है व मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये वीडीयो लवकुश वर्मा के घर का है. शुक्रवार को लवकुश वर्मा के पास से पुलिस को एक लाख रुपए मिल गए थे जिसपर पूछताछ करने के लिए पुलिस लवकुछ के घर पहुंची थी. लेकिन एक लाख रूपये उनके पास थे वो कहीं किसी को बांट नहीं रहे थे, इस कारण ये आचार संहिता का उल्लंघन के अंतर्गत नहीं आया.

यह भी पढ़ें…

क्या हुआ जब वोटर लिस्ट में नहीं मिला एस. जयशंकर का नाम…ऐसे किया मतदान

राजे-रजवाड़ों के गढ़ में BJP के सामने साख बचाने की चुनौती, एसपी सिंह पटेल की मजबूत दावेदारी

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा प्रत्याशी डॉo एसपी सिंह के समर्थन में की जनसभा

Back to top button