BRICS देशों पर खफा अमेरिका… चीन पर 10% टैरिफ लगाकर ट्रंप ने दिए संकेत
Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। जिस तरह का रुख वह दर्शाते रहे हैं, उससे भारत सहित कई देशों के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रही है.
ट्रंप ने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला इस फैक्ट पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नहीं. फेंटानिल एक तरह का नशीला पदार्थ है, जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशा पैदा करने वाला पदार्थ है.
10 फीसदी टैरिफ लगाने का विचार
ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो मेक्सिको और कनाडा को चीन द्वारा ‘फेंटानिल’ भेजने के तथ्या पर आधारित होगा।’
ट्रंप ने दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देशों द्वारा डॉलर से दूरी बर्दाशत नहीं की जाएगी। अगर ब्रिक्स देश ग्लोबल ट्रेड में डॉलर के इस्तेमाल में कटौती की दिशा में कोई कदम उठाते हैं, तो फिर 100 फीसदी टैरिफ के लिए तैयार रहें। यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि वैश्विक व्यापार में डॉलर की भूमिका को कम करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी।
क्यों नाराज़ हैं ट्रम्प?
आखिर ब्रिक्स देश ऐसा क्या करने का सोच रहे हैं, जिसने डोनाल्ड ट्रंप को नाराज कर दिया है। ब्रिक्स देशों के प्रमुख सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिक्स देशों में दुनिया की 45% से ज्यादा आबादी रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में इनकी 28% हिस्सेदारी है। अगस्त 2023 में ब्रिक्स से एक ऐसी खबर निकली, जिसने अमेरिका को टेंशन में डाल दिया।
ऐसे हुई शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में अगस्त 2023 में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हुआ, जिसमें ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक अलग करेंसी का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच आपस में व्यापार के लिए एक कॉमन करेंसी होनी चाहिए। इसके बाद अक्टूबर 2024 में रूस में हुए सम्मेलन में भी डॉलर के एकछत्र राज को चुनौती देने की बातें निकलकर सामने आईं। इस दौरान, ब्रिक्स देशों की नई करेंसी की एक प्रतीकात्मक तस्वीर भी काफी वायरल हुई।
भारत ने स्पष्ट किया रुख
ब्रिक्स में फिलहाल 10 देश शामिल हैं- रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात। यदि ये सभी देश डॉलर के बजाए एक अलग करेंसी में कारोबार शुरू करते हैं, तो अमेरिकी डॉलर की सेहत प्रभावित होना लाजमी है, इसलिए डोनाल्ड ट्रंप तिलमिलाए हुए हैं।
हालांकि, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डी-डॉलराइजेशन के संबंध में भारत के रुख की पुष्टि करते हुए कहा कि देश ने कभी भी इसका समर्थन नहीं किया और ब्रिक्स देशों की अपनी करेंसी लाने की कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें…
US Citizenship: ट्रंप के ऑर्डर ने उड़ाई लाखों भारतीयों की नींद! जानिए क्या है मामला…?
TikTok पर ट्रम्प का बड़ा फैसला… अमेरिका में फिर शुरू होगी ये App
Donald Trump 2.0: ट्रंप ने आते ही लिए ताबड़तोड़ फैसले, नो थर्ड जेंडर के साथ WHO को गुडबाय…