अमेरिका ने नहीं देखी ऐसी तबाही, 12,000 से अधिक घर खाक… गहराया बीमा संकट
California Fire: अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आग का तांडव जारी है. लॉस एंजिल्स के जंगल में आग की तबाही का मंजर पूरी दुनिया देख रही है. ऐसा लग रहा कि जैसा लॉस एंजिल्स पूरी तरह खाक हो चुका है।
इस आग से इतने बड़े स्तर पर वित्तीय नुकसान हुआ है कि कैलिफोर्निया में बीमा संकट पैदा हो रहा है। एक्यूवेदर ने इस आग से 135 से 150 अरब डॉलर के बीच नुकसान होने का अंदाजा लगाया है। ये नुकसान अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। लाखों घर इस आग में स्वाह हुए हैं, इससे इन घरों के मालिकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
अमेरिका ने नहीं देखी ऐसी तबाही
माना जा रहा है कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे भीषण अग्निकांड है. अमेरिका को किसी भी अग्निकांड में इतना नुकसान आजतक नहीं हुआ. नुकसान का वित्तीय असर अभी स्पष्ट नहीं है. मौसम का डेटा उपलब्ध कराने वाली निजी कंपनी ‘AccuWeather’ ने अनुमान लगाया है कि नुकसान करीब 150 बिलियन डॉलर तक हो सकता है. अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो यह नुकसान करीब 1,29,29,32,91,55,000 रुपए (150 बिलियन डॉलर) है. हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का कोई अनुमान नहीं दिया है.
अब तक 12,000 से अधिक घर खाक
आग ने लॉस एंजिल्स शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 25-मील (40 किमी) क्षेत्र में 12,000 से अधिक घरों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है. लगभग 150,000 निवासियों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. इस क्षेत्र में आठ महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है, जिससे नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है. भयानक आग में अमेरिकी फिल्म जगत के कई हस्तियों के घर भी आ गए हैं, क्योंकि लपटें हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई हैं.
कैलिफोर्निया में बीमा संकट
वित्तीय सेवा कंपनी जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का अनुमान है कि बीमाकृत नुकसान 20 अरब डॉलर होगा। वहीं बिना बीमा वाला नुकसान 100 अरब डॉलर से ज्यादा होगा। इससे लॉस एंजिल्स की आग अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी आग बन जाएगी, जो कैलिफोर्निया के सालाना डीजीपी का करीब 4 फीसदी है। विश्लेषकों का कहना है कि जंगल की आग से होने वाला ज्यादातर नुकसान घरों के बीमा से जुड़ा है।
इतिहास में नहीं लगी इतनी बड़ी आग!
इस आग से हुआ नुकसान 2017 की टुब्स आग और 2018 की कैंप आग से कहीं ज्यादा है। अभी तक आग से हुआ नुकसान 2017 की टुब्स आग और 2018 की कैंप आग से कहीं ज्यादा है। इसका एक मुख्य कारण प्रभावित घरों की कीमत है। एक हफ्ते में 10,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं, इन घरों की औसत कीमत 30 लाख डॉलर है। साल 2018 में कैंप आग में 18,000 इमारतें नष्ट हुई थीं लेकिन उन घरों की औसत कीमत 5 लाख डॉलर थी।
यह भी पढ़ें…
लॉस एंजिल्स में अब तक 10 की मौत, हॉलीवुड स्टार्स के घर तक पहुंची आग
तबाही के बाद भी थम नहीं रहा भूकंप के झटके, 24 घंटों में 20 बार कांपी धरती
California Fire: आग की लपटों में धधका हॉलीवुड! नेचर के सामने बेसहारा हुआ सुपर पावर