स्वर्णिम युग की दहलीज पर अमेरिका.. ट्रम्प बोले मैं जीतूंगा तो पुरे अमेरिका में लगाएंगे Iron Dome

Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब विश्व के ऐसे सबसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की मांग और अपेक्षा करने का समय आ गया है जो साहसिक, गतिशील, मजबूत और निडर हो।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बाद आज यानी शुक्रवार को पहली बार भाषण दिया। ट्रम्प ने विस्कॉन्सिन राज्य में हो रहे पार्टी कन्वेंशन में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया।

ट्रम्प के भाषण के दौरान उनकी पत्नी मेलेनिया समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। पूर्व राष्ट्रपति का पार्टी कन्वेंशन में यह सबसे बड़ा भाषण था। ट्रम्प ने 92 मिनट तक स्पीच दी। इस दौरान वे अवैध प्रवासियों पर हमलावर रहे। ट्रम्प ने उनकी तुलना एलियन्स से की।

पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा
मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि आज से चार महीने बाद हम बेहतरीन जीत हासिल करेंगे. मैं आधे अमेरिका का नहीं बल्कि पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने जा रहा हूं. इसलिए आज पूरे विश्वास और गर्व के साथ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकार करता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास, ताकत और उम्मीद के संदेश के साथ आज आपके सामने खड़ा हूं. हम शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं और अगले चार साल बेहतरीन होने जा रहे हैं. हम मिलकर देश के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और वर्ग की सुरक्षा, समृद्धि और आजादी के नए युग की शुरुआत करेंगे. हमारे समाज में विभाजन और असहमति के इन जख्मों को जल्द भरना होगा

ट्रंप ने पूछा, अमेरिका में क्यों नहीं है आयरन डोम
ट्रंप ने कहा कि इजरायल के पास आयरन डोम है. उनके पास मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं थी, लेकिन इनमें से सिर्फ एक मिसाइल निशाने पर लगी थी. अन्य देशों के पास इस तरह का सिस्टम क्यों नहीं होना चाहिए और हमारे पास ऐसा क्यों नहीं है? हम हमारे देश के लिए ऐसा ही आयरन डोम बनाएंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सके और हमारे लोगों को नुकसान न पहुंचा सके.

क्या है आयरन डोम?
इजरायल ने 2011 में आयरन डोम को अपने देश में तैनात किया था. यह इजरायल का सबसे ज्यादा ताकतवर और क्लोज एंड वेपन सिस्टम है. यह एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल के लोगों को हवाई हमलों से बचाता है. अगर आयरन डोम अपनी तरफ 100 रॉकेट आता देखता है, तो वह 90 को हवा में ही नष्ट कर देता है.

कैसे काम करता है Iron Dome?
जैसे ही दुश्मन अपना रॉकेट दागता है. आयरन डोम में लगा राडार सिस्टम उसे पहचानता है. ट्रैक करता है. फिर कंट्रोल सिस्टम इम्पैक्ट प्वाइंट का पता करता है. यानी रॉकेट गिरा तो कितना नुकसान होगा. उसे हवा में मार गिराएं तो कितनी दूर फटेगा. ताकि नुकसान न हो. इसके बाद कंट्रोल सिस्टम से मिले कमांड पर लॉन्चर से मिसाइल दागी जाती है. जिसे इंटरसेप्टर कहते हैं. इजरायल के लोग उसे तामीर (Tamir) बुलाते हैं. मिसाइल दुश्मन रॉकेट पास जाकर फट जाती है, इससे वह भी ध्वस्त हो जाता है.

चीन पर फिर उठाए सवाल
ट्रंप ने कोविड-19 यानी कोरोना पर भी बयान दिया. उन्होंने इस बीमारी को चीनी वायरस कहा. इस बयान पर मौजूद लोगों में काफी उत्साह भी दिखा. ट्रंप ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि सबसे अच्छा व्यापार सौदा वह था, जो मैंने चीन के साथ किया था. चीन ने हमारे 50 बिलियन डॉलर के उत्पाद खरीदे थे.

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

ट्रंप की सुरक्षा में भारी चुक; पीछे थे स्नाइपर..फिर भी हो गया अटैक?

स्टेडियम नहीं, नदी पर होगा पेरिस ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी, भारतीयों की सूची जारी..

Back to top button