
एलन मस्क का दावा, X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ!
Cyber Attacks X : दुनियाभर के एक्स यूजर्स को सोमवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल कल अचानक से एक्स डाउन हो गया था. जिसके बाद दुनियाभर के लोग इस बारे में शिकायतें करने लगे.
Cyber Attacks X : ‘एक्स’ यूजर को सोमवार को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक्स पर यूजर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे। इसके पीछे क्या वजह थी, वह भी सामने आई है। बताया गया है कि एक्स पर साइबर अटैक हुआ था। जिसकी वजह से सारी सेवाएं ठप हो गई थीं। इस बात की जानकारी ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दिया।पोस्ट में उन्होंने लिखा, “एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है।
एलन मस्क ने क्यों लिया यूक्रेन का नाम
एलन मस्क का दावा है कि एक्स पर साइबर अटैक यूक्रेन से हुआ है. मस्क ने कहा कि हमें अभी ठीक से पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन से जेनेरेट आईपी एड्रेस के साथ X सिस्टम को डाउन करने की कोशिश के लिए बड़ा साइबर अटैक किया गया था. फॉक्स बिजनेस पर एक इंटरव्यू में मस्क ने साइबर हमले की अपनी बात को फिर से दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसके पीछे के अपराधी यूक्रेन से हो सकते हैं. इससे पहले मस्क ने कहा कि बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है. हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे रिसोर्स के साथ किया गया था. जिसमें एक बड़ा ग्रुप या एक देश शामिल है. इसका पता लगाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की प्रॉब्लम
एक यूजर ने एक्स के डाउन होने पर लिखा, “क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि कोई वास्तव में नहीं चाहता कि एक्स कामयाब हो। आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है।
एक्स के डाउन होने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर नजर आए। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर शिकायतें दर्ज करते हुए नजर आए।
एक्स को अक्टूबर 2022 में मस्क ने अधिग्रहित किया था। एक्स को खरीदने के बाद मस्क द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी। कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया।
बता दें कि अब एक्स सोशल मीडिया हैंडल पहले की तरह ही सर्चिंग कर रहा है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही हैं। हालांकि, एक्स के डाउन के बाद अभी भी सोशल मीडिया यूजर पूछते हुए नजर आ रहे हैं क्या एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं। क्या सब कुछ ठीक हो गया है।