हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने की शादी, यहां देखें रोमांटिक वीडियो व फोटो

all photo credit paris hilton instagram

अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस और सोशलाइट पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कार्टर रेम (Carter Reum) के साथ शादी कर ली है। कार्टर पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं। ग्रैंड तरीके से हुई इस सेरेमनी में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे।

11 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में पेरिस और कार्टर ने शादी की। पेरिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की जानकारी दी। उन्होंने तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए हैं जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आ रही हैं।

दुल्हन बनीं दिखीं

खास मौके के लिए पेरिस ने ऑस्कर द ला रेंटा (Oscar de la Renta) का ब्राइडल गाउन पहना। अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमेशा के लिए, आज से मेरी यात्रा शुरू। 11/11 #JustMarried #ForeverHiltonReum.’ फोटो में पेरिस अपनी सगाई की डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।

एक अन्य फोटो में पेरिस तैयार होती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘अंतिम रूप दिया जा रहा।’



फरवरी में की थी सगाई

एक वीडियो में कार्टर, पेरिस को समंदर किनारे ले जाते हैं। जहां वह रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज करते हैं और डायमंड रिंग देते हैं। बता दें कि कपल ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी।

सेलिब्रिटी मेहमानों की लिस्ट

40 वर्षीय पेरिस ने अपने इस जश्न में हॉलीवुड सितारों को आमंत्रित किया। मेहमानों की लिस्ट में एम्मा रॉबर्ट्स, इवान रॉस, किम कार्दशियन और बेब रेक्सा शामिल थे।

Back to top button