प्रयागराज में नीरज त्रिपाठी के समर्थन में अमित शाह की जनसभा, बोले- इंडी गठबंधन का सूफड़ा साफ

Election2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति‍क दलों के द‍िग्‍गज नेता ताबड़तोड़ रैल‍ियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज चिलचिलाती धूप में मेजा के सोरांव गांव के हेलीपैड पर गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:34 बजे उतरा। मंच पर चढ़ते ही अमित शाह ने बिना किसी औपचारिकता के सीधे माइक संभाल लिया। उन्होंने कहा कि चार चरण में INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और पूर्ण बहुमत प्राप्त करके तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है।

बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में गृहमंत्री अमित शाह ने इलाहाबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल हर नेता अपने घर परिवार के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री या मंत्री बनाने के लिए एक हुए हैं. उनका मकसद देशहित नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार का कल्याण है.

उन्होंने यह भी कहा कि जब से नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से देश मजबूत हुआ है और आतंकवाद की घटनाओं को काबू करने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.

प्रयागराज में अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना
हालही में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में इंडी गठबंधन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ‘पूरा इंडी गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है।’ उन्होंने कहा कि लालू, सोनिया, उद्धव, स्टालिन अपने-अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करते हैं क्या वे आपका भला कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो वे अनुच्छेद 370 फिर से लागू करेंगे, तीन तलाक वापस लाएंगे, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) हटाएंगे और परमाणु हथियार नष्ट करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये ‘इंडी’ गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता। गृह मंत्री ने कहा, ‘ये कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकारों ने 70 साल तक राम मंदिर को अटकाए रखा। सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं और हमारे रामभक्तों को मारने का काम किया। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। मोदी जी ने केस जीता, भूमि पूजन किया और 24 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा समारोह के साथ ‘जय श्री राम’ कह दिया।’

शाह ने कहा कि मोदी जी ने अपने धर्म के सभी सांस्कृतिक केंद्रों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं तो दूसरी ओर राम मंदिर बनवाने वाले मोदी जी हैं, जनता को दोनों के बीच चुनाव करना है।

यह भी पढ़ें…

जौनपुर से सीएम योगी कि हुंकार कहा सपा और कांग्रेस को बताया रावण का जिन्न

राहुल और अखिलेश की रैली में हंगामा , BJP पर फूटा अव्यवस्था का ठीकरा

लखनऊ में 20 मई को मतदान, सार्वजनिक अवकाश घोषित, वोट दें..कर्तव्य निभाएं- डीएम

Back to top button