Amitabh Bachchan: अपनी इस गलती पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफ़ी… वीडियो हुआ वायरल

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लोगों को कुछ मेसेज दिया था। उन्होंने अपने वीडियो के जरिए सड़कों पर कूड़ा न फैलाने का बात कही थी, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने मराठी में ‘कचरा’ शब्द का उच्चारण गलत कर दिया था। अब इस गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है और अपना संदेश फिर से दोहराया है। अमिताभ के इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं।

बीते पांच दशक से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अभिनेता ने ये सम्मान और प्रेम अपनी मेहनत से कमाया है। 81 वर्ष से भी ज्यादा की आयु में वह लगातार फिल्मों और टीवी पर नजर आते हैं। अपने काम के प्रति उनके समर्पण की वजह से कई अभिनेता भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। इस बीच अब अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के एक खास वादा किया है।

महानायक ने फैंस से किया वादा
अमिताभ अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी में अपने व्यवहार और आचरण से भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। इस बार उन्होंने लोगों को गंदगी न फैलाने को लेकर प्रेरित किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए शहर में गंदगी न फैलाने का वादा किया है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अचानक से इस तरह के वादे के पीछे उन्हें कहां से प्रेरणा मिली। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये उनके स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

Yudhra Review: सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया इंप्रेस, एक्शन देख झन्ना जाएगा दिमाग

अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी
इसके बाद उनके दोस्त सुदेश भोंसले ने उन्हें शब्द के गलत उच्चारण के बारे में बताया. जैसे ही उन्हें गलती पता चली तो उन्होंने इसे सुधारा. नया वीडियो शेयर कर बिग बी कहते हैं, ‘मुझे मेरे एक दोस्त ने बताया कि मैंने ‘कचरा’ शब्द का मराठी में गलत उच्चारण किया है. इसलिए मैंने फिर से वीडियो नया बनाया है. अपनी गलती सुधार रहा हूं.’

यह भी पढ़ें…

Aditi Rao Hydari पति संग एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, सिंपल लुक ने किया हैरान

गलती सुधरने पर लोगों ने बांधा तारीफों का पुल
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने कहा- आपकी इसी सादगी ने आपको बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया है। एक फैन ने कहा, ‘सर, आपकी विनम्रता और सच्चाई हमेशा प्रेरणादायक रहती है। गलती स्वीकारना और सुधारना इन्सान के व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है और हम आपसे सीखने के लिए हमेशा तत्पर हैं।’ एक ने कहा, ‘गलती तो मनुष्य से हो ही जाती है, पर गलती की माफी मांगना बड़ी बात है और वैसे भी आप तो एक्टर है, स्क्रिप्ट पढ़ने में भी कभी गलती हो जाती है, तो रीटेक होता है, पर आज आपने माफी मांग ली वो बहुत है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बढ़िया संदेश लेकिन उससे बड़ी बात कि एक जिम्मेदार नागरिक अपनी गलती के लिए खुद को सुधार का मौका बनाता है , ग्रेट सर, सैल्यूट ।’

यह भी पढ़ें…

Salman Khan की सिक्योरिटी में चूक, काफिले में घुसा बाइक सवार फिर…

Back to top button