Amitabh Bachchan: बिग बी की सेहत पर बड़ा अपडेट, एंजियोप्लास्टी की खबर निकली अफवाह..

Bollywood: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आखिरकार अपनी खराब स्वास्थ्य की अफवाहों को फर्जी खबर बताकर खारिज कर दिया हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अमिताभ बेटे अभिषेक और सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी है। बीते दिन बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई जिससे फैंस परेशान हो गए थे। सब उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे। उनके बीमार होने की अफवाहों के बीच 16 मार्च की शाम को अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में देखा गया । इस दौरान वे ‘माझी मुंबई’ और ‘टाइगर्स ऑफ कोलकाता’ के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में भाग लेते हुए नजर आए थे। यह तस्वीर में उनके अस्पताल के दौरे के कुछ देर बाद सामने आई थी। स्टेडियम से निकलते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।
 

क्या बोले बिग बी

दरअसल, जब अमिताभ स्टेडियम से जा रहे थे तब उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने बीमारी की खबर को गलत बताया। उन्होंने रिपोर्टर को स्माइल करके कहा फेक न्यूज। बिग बी की इस बात को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें।

सचिन के साथ शेयर की फोटो-

बिग बी ने वैसे स्टेडियम से अपनी और अभिषेक की सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो भी शेयर की है। फोटो में तीनों बैठकर बात कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘क्या शानदार एक्सपीरियंस रहा आज शाम आईएसपीएल फाइनल्स में। ग्रेट सचिन तेंदुलकर के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका भी मिला और क्रिकेट के बारे में कुछ जानकारी भी मिली।’ बिग बी के पोस्ट पर सभी उनके अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है आप हमेशा फिट रहें। किसी ने लिखा कि आपको ऐसे हंसता खेलता देख अच्छा लगता है। आपकी उम्र लंबी हो।

15 मार्च को दोपहर में खबरें आनी शुरू हुईं जिनमें कहा गया कि वह नियमित जांच के लिए कोकिलाबेन अस्पताल गए थे। अन्य खबरों में कहा गया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी (अवरुद्ध धमनियों और रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए एक प्रक्रिया) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ताकि उनके पैर में ‘ब्लॉकेज’ को दूर किया जा सके। कुछ खबरों में यह भी बताया गया कि अवरुद्ध धमनी के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

disclaimer- कल शेयर की गयी न्यूज़ अमिताभ बच्चन जी द्वारा गलत बताई गयी. अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स एवं प्लेटफार्म के माध्यम से खबर आने के कारण लाइव न्यू इंडिया पोर्टल ने भी खबर साझा किया था. अगर किसी व्यक्ति विशेष/धर्म आदि को किसी प्रकार की ठेस पहुचीं हो तो उसके लिए खेद है.

Back to top button