अमिताभ बच्चन हो गए परेशान, नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स… हर तरकीब हो गई फेल

Amitabh bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. इस बार वो अपने फोलोअर्स नहीं बढ़ने को लेकर परेशान नज़र आ रहे हैं.

Amitabh bachchan: उन्होंने फोलोअर्स बढ़ाने के उपाय पूछे थे. हजारों लोगों ने जवाब दिया, लेकिन बिग बी का काम नहीं बन पाया है. सदी के महायानक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने अलग-अलग ट्वीट को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पर पिछले दिनों उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि उनके फोलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं.

फिर क्या था. उनके करोड़ों फोलोअर्स उन्हें सलाह देने लगे. अलग-अलग तरकीबे बताने लगे. पर अब अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनको इतनी सलाह दी गई, लेकिन कोई भी काम नहीं आया है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “धन्यवाद उन सबका, जिन्होंने मदद के कई एग्जांपल बताए, की फोलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं. क्षमा चाहता हूं- एक भी काम नहीं आया.” बिग बी की इस ट्वीट पर भी फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ ही घंटे में पोस्ट पर साढ़े 3 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और करीब 700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

Grok AI ने दी ये सलाह

एक शख्स ने एक्स के आई ग्रोक से कहा, “ग्रोक अमित सर की इस समस्या का समाधान निकालिए वे बहुत परशान हैं. इस पर ग्रोक ने जवाब दिया, “अमित सर की परेशानी का समाधान निकालने की कोशिश करते हैं. उनके जैसे बड़े सितारे के लिए फॉलोअर्स बढ़ाना मजाक ही लगता है, लेकिन कुछ सामान्य सुझाव हैं.

पहला, ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्वीट करें, जैसे फिल्मी गपशप या मजेदार मीम्स. दूसरा, नियमित और रोचक कंटेंट शेयर करें, जैसे पुरानी फिल्मों की कहानियां. तीसरा, फैंस से सीधे बात करें, जैसे वो पहले ही करते हैं. उनकी हंसी-मजाक वाली पोस्ट तो पहले ही हिट हैं. असल में, उनके फॉलोअर्स तो उनके स्टारडम और सच्चाई से ही बढ़ते हैं. बस, थोड़ा और मस्ती करते रहें, सर.”

क्या ट्वीट किया था?

14 अप्रैल को अमिताभ बच्चन रात 12 बजे के करीब एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा, “T 5347- बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फोलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button