Bhojpuri: आम्रपाली दुबे का डांस हुआ वायरल, नौटंकीवाली बनकर काटा बवाल…

Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्में या डांस हो अपनी कातिल अदाओं से लाखों को घायल कर देती है। इन दिनों उनका एक गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।  

Bhojpuri Dance: ‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ गाने में आम्रपाली में धमाकेदार डांस कर रही है। इस वीडियो में आम्रपाली पीली साड़ी और लंबी चोटी में गजब का डांस कर महफिल लूट ली है। साथ में, उनकी चूड़ी और बालियां भी चार चांद लगा रही हैं।

आम्रपाली दुबे जमकर थिरक रही हैं और उन्हें देखकर मोहल्ले वाले भी डांस की धुन पर थिरक रहे हैं। घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ आम्रपाली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। चार साल पहले आए इस वीडियो में भी वो अब की तरह ही लग रही हैं। इस फिल्म में वैसे उनके साथ दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी हैं।

इस वीडियो पर अब तक 176 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यहां देखें वीडियो।

आम्रपाली का अतरंगी डांस

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी तो वैसे ही सोशल मीडिया पर कहर ढ़ाती है लेकिन इस बार आम्रपाली दुबे ने अकेले ही मोर्चा संभाल रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही गाना बजता है, वैसे ही आम्रपाली खुद पर काबू नहीं रख पाती और पहले घर के अंदर और फिर घर की छत पर चढ़कर जबरदस्त डांस करती हैं। परिवार की  बाकी महिलाएं भी आम्रपाली का साथ देती हैं

यह भी पढ़े:

श्रद्धा कपूर का नहीं हुआ ब्रेकअप! रूमर्ड BF संग फोटो वायरल

Back to top button