
शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं अंकिता लोखंडे, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टीवी का जाना माना चेहरा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन करके वापस आते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।
‘बिग बॉस 17’ फेम और जानी मानी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को हाल ही में, मुंबई में घूमते हुए देखा गया और वह एक मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद घर लौट रही हैं। हालांकि, नेटिजंस ने मंदिर में पहने गए कपड़ों को लेकर अभिनेत्री की खूब आलोचना की है।जहां एक ओर अंकिता को मंदिर में शॉर्ट्स पहनने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ अभिनेत्री के हाथ पर चोट लगी देख प्रशंसक परेशान हो गए हैं।
शॉर्ट्स पहन मंदिर पहुंची अंकिता
हालांकि उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि उन्हें चोट लग गई है। उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वीरल ने कैप्शन में बताया है कि यह वीडियो एक मंदिर का है। वीडियो में अंकिता लोखंडे मंदिर के दर्शन करके आ रही होती हैं। इस दौरान पैपराजी उनकी फोटो लेते हैं वह कहती हैं उन्हें चोट लगी है। रहने दो मैं मंदिर से आई हूं. इसके बाद वह कार में बैठकर चली जाती हैं।
#AnkitaLokhande SLAMMED For Visiting Mumbai Temple Wearing Shorts pic.twitter.com/IecP5qLOcp
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) May 16, 2024
अंकिता की इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस ने उनसे मंदिर में शॉर्ट्स पहनने पर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा “मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर कौन आता है?” जबकि दूसरे ने लिखा, “शॉर्ट्स पहन के मंदिर, वाह!” एक और यूजर ने लिखा, “यह पहले से ही पागल थीं या उनको बिग बॉस न जीतने का सदमा लग गया है, जो ऐसी हरकतें करती रहती हैं।”
अंकिता को आखिरी बार रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में देखा गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।