Film Controversy: भगवान राम को लेकर मुश्किल में फंसी नयनतारा, फिल्म ‘अन्नापूरनी’पर एफआईआर दर्ज

Annapoorani Controversy: फ़िल्मी दुनिया की एक ऐसी खबर हैं जिसका असर राजनीति तक पहुँच गया है. साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा बीते 2 दिनों से अपनी फिल्म को लेकर विवादों में घिरी हैं. नयनतारा पर मध्यप्रदेश में नयनतारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें आरोप लगाया है कि नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नापूरनी’ (Annapoorani) में लोगों का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

नयनतारा पर भगवन राम की आस्था से खिलवाड़ का आरोप

इसको लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं. दरअसल फिल्म में नयनतारा ने एक पुजारी की लड़की का किरदार पर्दे पर निभाया है. ये किरदार हिजाब पहनकर बिरयानी बनाती हैं. साथ ही इस फिल्म में कहा गया है कि भगवान राम और सीता भी वनवास के दौरान मांस का सेवन करते थे. हालांकि इस मामले के खबरों में आने के बाद नयनतारा की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ने रिमूव कर दिया है. अब नयनतारा को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही लोगों ने भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया है. इसके बाद दूसरी खबर मालदीव से जुड़ी है.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंडमान निकोबार आयलेंड की तस्वीरों के बाद छिड़ा मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ है. अब बॉलीवुड ने भी भारत की आलोचना करने पर मालदीव को सबक सिखाने का फैसला लिया है. हाल ही में अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने मालदीव का विरोध किया है. अब FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने भी फिल्म मेकर्स से गुजारिश की है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए मालदीव नहीं जाकर भारत में ही कोई अच्छा ऑप्शन्स देखा जाए.

Back to top button