Adani Group को एक और झटका…फ़्रांस की इस कंपनी ने निवेश पर लगाया रोक

Adani Group के मुखिया और दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को एक और झटका लगा है। फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनियों में से एक टोटल एनर्जीज (TotalEnergies) ने सोमवार, 25 नवंबर 2024 को कहा कि वह अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी जब तक कि भारतीय कंपनी के संस्थापक (गौतम अदाणी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। एनर्जी कंपनी ने कहा कि उसे कथित भ्रष्टाचार की जांच की जानकारी नहीं थी।

Adani Green का शेयर 11.3% टूटा
इस खबर के बाद, अदाणी ग्रीन के शेयरों में आई तेजी पर ब्रेक लगा और इंट्रा-डे ट्रेड में एक समय पर कंपनी के शेयरों में 11.3 प्रतिशत की गिरावट आई। कारोबार के अंत में अदाणी ग्रीन के शेयर 8.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 967.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 6.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी।

TotalEnergies नहीं करेगी अदाणी ग्रुप में कोई नया निवेश
फ्रांस की कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. के लिए सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अदाणी और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये जाने के मामले का पता चला है।

टोटल एनर्जीज ने कहा, ‘‘यह मामला न तो अदाणी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को।’’ उसने कहा, ‘‘जब तक अदाणी ग्रुप के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जीज अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।’’

TotalEnergies अदाणी ग्रुप की टॉप विदेशी निवेशकों में शामिल
टोटल एनर्जीज के पास अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. में 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी गौतम अदाणी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है। टोटल एनर्जीज उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है। उसने पूर्व में ग्रुप के नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. और शहर गैस वितरण इकाई अदाणी टोटल गैस लि. (ATGL) में हिस्सेदारी ली थी।

रिश्वत देने के आरोपों को Adani ग्रुप ने बताया आधारहीन
अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी अदालत में लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए उसे पूरी तरह से आधारहीन बताया है। उसने कहा है कि वह मामले में हरसंभव कानूनी कदम उठाएगा।

Back to top button