अनुज हुआ परेशान, श्रुति ने ठानी शादी करने की जिद्द…

Anupamaa: आगे आने वाले एपिसोड में आध्या को बुखार हो जाता है, जिसके बाद अनुपमा उसकी देखभाल करती है। अनुज और श्रुति के जाने के बाद अनुपमा घर पर आध्या का ध्यान रखती है। वह आध्या को दवाई देकर और फिर गले लगाकर सुला देती है।

पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा अपनी बेटी पर खूब प्यार लुटाती है और आद्या भी नींद में बार-बार अनु को मम्मी बुलाती है। अनुपमा और आद्या को करीब देखकर श्रुति परेशान हो जाती है। श्रुति, अनुज के आगे शादी की जिद्द करती है। और कहती है अगर उसकी शादी नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी। श्रुति की बात सुनकर अनुज गुस्सा हो जाता है और कहता है कि एक तरफ बेटी अटेंप्ट कर रही है और तुम बोल रही हो शादी कर लो।

अनुपमा, आध्या को देखने उसके कमरे जाती है तो देखती है उसे तेज बुखार है। इसके बाद वह उसकी पानी से पट्टी करती है। तभी अनुज का वीडियो कॉल आता है तो वह पूछता है कि सब ठीक है। अनुपमा बताती है कि आध्या को बुखार आया है। अनुज परेशान हो जाता है तो वह कहता है कि मैं अभी आता हूं तो अनुपमा कहती है कि आप परेशान मत हो, इसके पास इसकी मां है। अनुज, श्रुति से कहता है कि जल्दी घर चलें तो वह कहती है कि तुम्हें इतनी जल्दी क्यों है, अनुपमा की फिक्र हो रही है तो वह कहती है कि आध्या को बुखार है।

अनुपमा, आध्या को गले लगाए हुए लेटी होती है तभी अनुज और श्रुति वहां आ जाते हैं। श्रुति को जलन होती है और वह बार-बार अनुज से शादी की जिद्द करती है।

वहीं अनुपमा को यशदीप का कॉल आता है और वह कहता है कि उसके लिए सरप्राइज है। अनुपमा उससे मिलने जाती है तो अनुज को जलन होने लगती है।

Back to top button