Chhota Bheem: द कर्स ऑफ दमयान का टीजर जारी, इस दिन पर्दे पर होगी रिलीज

Chhota Bheem teaser: एनिमेटेड कार्टून ‘छोटा भीम’ छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब बड़े पर्दे पर अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ का दिलचस्प टीजर रिलीज हो गया है। आज गुरुवार, 14 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

image credit-social media platform

छोटा भीम टीवी के सबसे फेमस एनिमेशन शोज में से एक है। भारत के लगभग हर घर के बच्चे का ये शो बेहद पसंदीदा है। अब बच्चों का पसंदीदा कैरेक्टर छोटा भीम का मजा बड़े पर्दे पर ले पाएंगे। भीम और उसका गिरोह ढोलकपुर को बचाने के लिए वापस आ गया है। छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ एक लाइव-एक्शन फिल्म है, जो निश्चित रूप से दर्शकों का, खासतौर पर बच्चों का मनोरंजन करेगी। छोटा भीम और उसी गैंग के बिना ढोलकपुर का जिक्र भी नहीं हो सकता है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर को देखने को मिलता कि कैसे भीम का पंसदीदा शहर संकट में है। शहर और वहां के लोगों को दमयान के अभिशाप से बचाने के लिए छोटा भीम अपनी गैंग के साथ सबकी मदद करते दिखाई दिया। 

क्या है कहानी?
ढोलकपुर के प्राचीन डिस्टोपियन गांव में स्थापित यह पौराणिक कहानी रहस्य,रोमांच और वीरता के बारे में है। एक मिनट दस सेकंड के टीजर में भीम को दिखाया गया है,जिसे प्यार से छोटा भीम भी कहा जाता है और वह ढोलकपुर का रक्षक है। इसके बाद वीडियो में नाग राक्षस दमयान की अंधेरी दुनिया का जिक्र किया गया है,जो ढोलकपुर की शांति को नष्ट करना चाहता है और मानव जाति पर बुराई फैलाना चाहता है। भीम शक्तिशाली योद्धाओं, नाग और बाघ से लड़ने के लिए संघर्ष करता है क्योंकि वह ग्रामीणों और ढोलकपुर राज्य के लिए एकमात्र आशा है।  

अनुपम खेर भी आएंगे नजर

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म में गुरू शंभू का किरदार निभाया है। वहीं मकरंद देशपांडे ने फिल्म में स्कंदी की भूमिका निभाई है। राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान को नीरज विक्रम ने लिखा है। 

कब रिलीज होगी फिल्म
चाइल्ड एक्टर यज्ञ भसीन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है जबकि टीज़र में अनुपम खेर भी अपनी पांच सेकंड की उपस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखे। जहां अनुपम खेर गुरु शंभू की भूमिका निभाते में नजर आएंगे, वहीं मकरंद देशपांडे कार्टून सीरीज के आगामी सिनेमाई रूपांतरण में भूमिका निभाते हैं। राजीव चिलका निर्देशित फिल्म में आश्रिया मिश्रा और सुरभि तिवारी ने क्रमशः छुटकी और टुनटुन मौसी का किरदार निभाया है। नीरज विक्रम ने लाइव एक्शन एंटरटेनर की कहानी लिखी है। यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दमयान के अभिशाप से शहर को बचाने में छोटा भीम कामयाब हो पाएगा। फिल्म के टीजर में भीम के एक्शन सीन्स भी दिखाए गए हैं। फिल्म में भीम और दमयान के बीच ये आमना-सामना देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होगा। 24 मई 2024 तक ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ पर्दे पर रिलीज होगा। 

Back to top button