Anupama: ये शख्स बनेगी आध्या की नई माँ, कांच के टुकड़ों में बिखरेगा शाह परिवार

Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में लीप के बाद आने वाली कहानी से अब पर्दा उठ गया है। नए ट्विस्ट और टर्न से भरपूर मनोरंजन होगा।

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में नया टर्न एंड ट्विस्ट आने वाला है। अनु, अनुज को मंदिर में मिलने बुलाएगी ये सुन कर अनुज् सोचेगा कि अनु उसे प्रप्रोज करने वाली है, लेकिन किसमत को कुछ और ही मंजूर है। रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा की कहानी फिर एक बार लीप फेज में जाने के लिए तैयार है। सिर्फ यही नहीं शो में कई नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने किरदारों की भी एंट्री हो सकती है। ऐसे में लीप के बाद कहानी क्या होगी यह जानने के लाइट सभी उत्सुक हैं।

अनु करेगी अनुज को प्रप्रोज

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, अनुज को मिलने के लिए मंदिर बुलाती है. अनु उससे कहती है कि वो अपने मन की बात उससे कहना चाहती है। अनुज खुश हो जाता है और उसे उम्मीद है कि अनु उसका प्यार अपना लेगी। अनु मंदिर पहुंचता है और अनु उसे प्रप्रोज भी करती है। अनुपमा के प्रीकैप में दिखाया गया कि आध्या, अनु से वादा लेती है कि वो अनुज और उसकी जिंदगी से दूर चली जाएगी। अनु ऐसा ही वादा अपनी बेटी से करती क्योंकि वो उससे बहुत प्यार करती है।

अनुज सोचकर खुश हो जाता है कि फाइनली Anupama उसकी जिंदगी में वापस आ जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता और अनुज का दिल टूट जाता है. अनु उससे दोबारा ना मिलने की बात कहती है और उसे भूल जाने के लिए कहती है. अनु उसे श्रुति से शादी करने के लिए कहती है, ताकि आध्या खुश हो जाए. अनु की बात सुनकर अनुज चौंक जाएगा. जिसके बाद अनु उसे या आध्या में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगी क्योंकि उसकी बेटी अनु को नहीं चाहती. वहीं, आध्या अनु और अनुज की फोटो जला देगी और उनके अलग होने के बारे में सोचेगी।

Back to top button