Anupamaa: सामने आएगा टीटू का भयानक अतीत, अनुपमा के जिंदगी में नए शख्स की एंट्री?

टीवी सीरियल अनुपमा में रोज हाई वोल्टेज ड्रामा होता है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई एंट्री होने वाली है, जिससे अनुपमा को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। अनुपमा और अनुज के रूप में फैंस के दिल में छा गए हैं।

Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अपने ट्विस्ट एण्ड टर्न की वजह से फैंस के दिल में अच्छी जगह बना ली है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि टीटू डिंपी को घर छोड़ने जाता है, तभी वह खुली आंखों से सपना देखता है कि वनराज को उसका सच पता चल गया जो वह डिंपी से छुपा रहा है। दूसरी तरफ अमेरिका में अनुज, आध्या और श्रुति को बताता है कि वह इंडिया जा रहे हैं। तभी श्रुति भी अनुज को उसकी और अपनी शादी के बारे में बताती है। वह वेन्यू भी तय कर लेती है। इन सबके बीच वनराज को टीटू पर शक होता है और वह उसका पीछा करने लगता है।

दूसरे शख्स की एंट्री ?

वही दूसरी तरफ देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट में अपना काम कर रही होती है, तभी वहां पर दूसरे रेस्टोरेंट का मालिक आ जाता है, जिसे यशदीप देख लेता है। वह शख्स वहां मौजूद वेटर को ताने देता है। इतना ही नहीं, यशदीप उस शख्स को अनुपमा से मिलाता है, जहां पर वह तानों में बात करता है तो अनुपमा भी उसे तानों में जवाब दे देती है, लेकिन तोषू उस शख्स को खूब मक्खन लगाता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भले ही अनुपमा उनके और यशदीप के नुकसान के लिए तोषु को जिम्मेदार ठहराएं. लेकिन असल में इस सब के पीछे यशदीप का हाथ है। जल्द ही यशदीप अनुपमा के दोस्त से उनका नंबर वन दुश्मन बन जाएगा। और वो कोशिश करेगा कि अनुपमा से उसके रिजेक्शन का बदला ले। अब क्या अनुज अनुपमा को यशदीप से बचा पाएगा, या इस कहानी में आगे और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, ये जानना दिलचस्प होगा।

Back to top button