
तालियां बजाकर अनुपमा का स्वागत करेगा वनराज, सुनाएगा खरी खोटी
Anupamaa: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में (Anupamaa) में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा शाह हाउस में एंट्री लेगी। इश दौरान वनराज के ताने चालू रहेंगे।
स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अमेरिका में अनुपमा का सब कुछ बर्बाद हो गया है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा के ट्रैक की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैंअबतक सीरियल में दिखाया गया कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता जीत लेती है, लेकिन उसकी खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं रही। बिरयानी में कॉकरोच मिलने पर फूड क्रिटिक अनुपमा को बहुत जलील करते हैं. साथ ही उसकी ट्राफी भी छीन लेते है। इतना होने के बाद यशदीप भी उसे ये सब के पीछे जिम्मेदार ठहराता है।
वनराज ताली बजाकर करेगा अनुपमा का स्वागत
कॉकरोच घटना के बाद हर कोई अनुपमा को कोसता है. लोग उसपर पत्थर फेंकते है. अनुज, अनु के साथ खड़ा होता है और जानता है कि वो गैरजिम्मेदार नहीं हो सकती। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा शाह हाउस में पहुंच जाती है और अनुपमा को देखते वनराज दहाड़ने लगता है। वनराज अनुपमा को खरी खोटी सुनाता है। वह पहले तो अनुपमा की आरती उतारता है और बोलता है कि वह अमेरिका से भागकर आई है। हालांकि, अनुपमा वनराज की बातों को नजरअंदाज करती है। इन सबके बीच अनुपमा ने भारत में डिंपी और टूीटू की शादी में शामिल होने का फैसला करता है. इसमें अनुज और आध्या भी शामिल होने वाले है।
श्रुति ने आध्या को अनुज और अनुपमा पर नजर रखने के लिए कहा है. दूसरी तरफ वनराज, टीटू के अतीत के बारे में पता लगा रहा है, ताकि उसकी शादी डिंपी से ना हो सकें. वहीं, अनुज भारत जाने से पहले जो स्पाइस और चटनी के बंद होने के बाद बेरोजगार हो गए स्टाफ को पैसे देता है. वो लौटते समय राहुल को देखता है, जो गुलाटी के साथ दिखता है. गुलाटी उससे कहता है कि अगर अनुपमा उसके साथ आ जाती तो ये दिन अनु को नहीं देखना पड़ता. अनुज को गुलाटी और राहुल पर शक होता है. क्या अनुज अपनी अनु को बेगुनाह साबित कर पाएगा. क्या राहुल ही था जिसने बिरयानी में कॉकरोच मिलाया था.