Anupama: आध्या-अनुज का होगा मिलन, लेकिन अनुपमा हमेशा के लिए होगी दूर?

Anupama: अनुपमा के आने वाले एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला हैं, क्योंकि महासंगम में आध्या फाइनली अपने पिता से मिलेगी। आने वाल प्रोमो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

Anupama New Promo: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो की टीआरपी रेटिंग में पिछले दो हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। बता दें कि आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा के ठेले पर कोई भी ग्राहक पहले दिन नहीं आएगा। वहीं दूसरी तरह आध्या घर छोड़ कर जाने लगेगी लेकिन मेघा उसको धमकी देती हुई नजर आएगी। हालिया ट्रैक में, हम देखते हैं कि अनु अपनी गोद ली हुई बेटी आध्या की तलाश कर रही है। इधर अनुज कपाड़िया मानसिक रूप से परेशान है। उसे लगता है कि आध्या मर चुकी है।

अनुपमा के नए प्रोमो में क्या दिखा खास

अनुपमा के नए प्रोमो में, मेकर्स ने महासंगम के बारे में बड़ा हिंट (Anupama Twist) दिया है। जहां जन्माष्टमी के दौरान है कि अनुज और आध्या फिर से मिलेंगे. वीडियो क्लिप में, हम देखते हैं कि अनु आध्या को मंदिर में लाती है, जहां अनुज कपाड़िया प्रार्थना कर रहे हैं. वह उससे कहती है कि तुम्हारे बर्थडे पर मैं एक उपहार लेकर आई हूं. तभी साइड से आध्या आती है. अपनी बेटी को देखकर अनुज काफी खुश हो जाता है और उसे गले लगाकर खुशी के आंसू बहाता है. अनुपमा धीरे-धीरे पिता-बेटी से दूर होती चली जाती है.

शो से जुड़े सूत्र ने ये भी बताया है कि ‘अनुपमा’ में लीप तीन से चार महीने बाद आएगा और लीप के बाद शिवम, आध्या के बॉयफ्रेंड का रोल प्ले करेंगे। इतना ही नहीं, लीप के बाद आध्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस औरा भटनागर का भी सफर खत्म कर दिया जाएगा और आध्या का रोल प्ले करने के लिए किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर लीप की पुष्टि नहीं हुई है और न ही नए एक्टर्स की एंट्री की जानकारी दी गई है।

Back to top button