
Anupama: तोषू ने बर्बादी का किया इंतजाम, आध्या के लिए तड़पेंगे अनु-अनुज
Anupama: टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर लिया है। अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या को अनु की याद आती है और वो उनसे मिलने के लिए बेचैन हो जाती है।
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में लीप के जबरदस्त ट्विस्ट आरहे है। कहानी में आध्या की एंट्री हो गई है। छह महीने के लीप के बाद दर्शक सीरियल में आध्या को देखने का इंतजार कर रहे थे और अब उसका ट्रैक शुरू हो गया है। आध्या को एक उसकी साइको फोस्टर मां ने अपने घर में कैद करके रखा है। मेघा, आध्या को कमरे में बंद रखती है और उसे किसी से मिलने नहीं देती। वहीं, अनुज और अनु को पता चल गया है कि आध्या की मौत नहीं हुई है। दोनों मिलकर उसके बारे में पता लगा रहे हैं।
आशा भवन में रक्षाबंधन की होगी तैयारी
Anupama के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि आशा भवन में रक्षाबंधन की तैयारी होती है, लेकिन तभी सागर गायब होता है और अनुपमा सागर के इंतजार करती है। दोनों एक कैफे में मिलते हैं। यहां पर मीनू सागर को अपने दिल की बात बता देती है, लेकिन सागर ये बोलकर उसका प्रपोजल ठुकरा देता है कि वनराज को दोस्त तक पसंद नहीं है, तो आगे कुछ और नहीं सोच सकते। इसी दौरान यहां पर वनराज और तोषू पहुंच जाते हैं, लेकिन मीनू दोनों को अपनी बातों में उलझाकर कैफे से बाहर ले जाती है और सागर छुप जाता है। इसके बाद शाह परिवार में राखी मनाई जाती है। सागर भी आशा भवन पहुंच जाता है।
आध्या भगवान कृष्ण को राखी बांधती है और उनसे अपने माता-पिता को फिर से मिलाने की बात कहती है. आध्या कहती है उसे अनुपमा की बहुत याद आती है, खासकर जब उसने अपनी मां को फिर से देखा है. वो भगवान से इस राखी पर अपनी सुरक्षा करने के लिए कहती है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या को उसकी साइको मां मेघा परेशान करती है. वो भगवान से प्रार्थना करती है कि अनु और अनुज उसे जल्द से जल्द खोज लें और उसे यहां से ले जाए. क्या अनुपमा और अनुज अपनी बेटी आध्या को खोज पाएंगे।