
Anupamaa: आध्या के बहाने अनुज-अनुपमा साथ बिताएंगे रोमांटिक पल
स्टारप्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन अपने ट्विस्ट एण्ड टर्न की वजह मजेदार होता जा रहा है। जहां अनुपमा बेटी आध्या के बर्थडे पार्टी की प्लानिंग कर रही है। तो वहीं अनुज उसे बता नहीं पा रहा है कि वह पार्टी में शामिल नहीं हो सकती है।
Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों के बीच छाया हुआ है। हर दिन नए ट्विस्ट से दर्शकों का दिल जीत रहा है। ऐसे में अनुपमा आध्या के बर्थडे के लिए केक बनाती है और अनुज से कहती है कि वह आद्या को कहे कि उसके पापा ने केक बनाया है। अनुपमा इस बात से अंजान की आद्या उसे अपनी बर्थडे पार्टी में नहीं बुलाना चाहती, वह खुशी-खुशी डेकोरेशन का सामान लेकर जाती है। अनुज को अनुपमा अपनी एक्साइटमेंट बताती है। और फिर दोनों मिलकर आद्या के बर्थडे का डेकोरेशन करते हैं।
अनुज-अमुपमा करेंगे आध्या के जन्मदिन की तैयारी
आज के एपिसोड के शुरुवात मे अनुपमा अनुज से कहती है कि वह बहुत उत्साहित है कि आखिरकार 5 साल बाद वह अपनी बेटी का जन्मदिन उसके साथ मनाएगी। हालांकि अनुज मन ही मन सोच रहा होता है कि कैसे बताए कि वह बर्थडे पार्टी का हिस्सा नहीं बन सकती है। अनुज और अनु आध्या के जन्मदिन समारोह की तैयारी शुरू करते हैं। वे गुब्बारे उड़ाते हैं और घर की सजावट करते हैं। अनु ने गलती से अपने बालों को सेलोटेप से चिपका लिया। अनुज उसे हटाने में मदद करता है कि तभी उसे करंट का झटका भी लगता है। अनु गुस्से में अनुज अपना ख्याल न रखने के लिए डांटती है। इस सीन से पता चलता है अनुज और अनु अभी भी एक-दूसरे के लिए अनकहा प्यार करते हैं।
वही आगे के एपिसोड में बात दिखया जाता है कि, राहुल, जो स्पाइस एंड चटनी में वेटर के रूप में काम करता है, वह खाने में कुछ मिला देता है, जिससे रेस्टोरेंट की बदनामी हो जाए. राहुल तोशु से नफरत करता है क्योंकि उसे लगता है कि तोशु को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है और उसकी सबसे बड़ी गलतियों पर भी ध्यान नहीं जाता, क्योंकि वह अनु का बेटा है. राहुल बिरयानी में कॉकरोच डालता है, क्योंकि वह जानता है कि हर किसी का शक सीधे तोशु की ओर जाएगा