
Anupama update: कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, यह शख्स करेगा अनुपमा को बर्बाद..
स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा फैंस को कुछ नया देने को तैयार रहता है। अनुपमा का नया प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में अनु को बा और वनराज शादी में आने से मना करते हैं।
Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा अपने नए ट्विस्ट और को लेकर काफी चर्चा में रहता है। अब अनुपमा में नया ट्विस्ट देखने के लिए तैयार हो जाए। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा कंपीटीशन जीतने के बाद काफी खुश है। लेकिन उसका बेटा उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उसने मिस्टर गुलाटी के साथ हाथ मिला लिया है। वहीं, अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनु को वनराज भारत आने से मना कर रहा है। वनराज की बात सुनकर अनु काफी दुखी हो जाती है।
इंडिया जाने के लिए तैयार अनुपमा
प्रोमो की शुरुआत में ही दिखाया जाता है कि अनुपमा इंडिया वापस आने के लिए अपना सामान पैक करती है। वह एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले कान्हा जी से कहती है, ‘यहां मेरे साथ जो हुआ सो हुआ, लेकिन मां होने के नाते मुझे डिम्पी और टीटू की शादी में जाना ही पड़ेगा। मेरे पीछे यहां सब कुछ संभाल लीजिएगा।’ इसके बाद अनुपमा के फोन पर बा का कॉल आता है।
आगे प्रोमो में दिखाया जाता है कि अनुपम जब वीडियो कॉल पर बा से बात कर रही होती है तभी वनराज आता है और अनुपमा से कहता है कि उसने उनलोगों की बेइज्जती पूरी दुनिया में कर दी है. अब यहां आकर शादी खराब मत करो. यहां तुम्हें आने की कोई जरूरत नहीं है. ये सुनकर अनुपमा काफी दुखी हो जाती है।
वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो, स्पाइस एंड चटनी के बिरयानी में तोशू नहीं बल्कि राहुल कॉकरोच डालता है। राहुल वहां एक वेटर है और उसे लगता है कि तोशू की वजह से उसे कम प्राथमिकता मिलती है। वो तोशू से नफरत करता है। वो इसलिए कॉकरोच डालता है क्योंकि उसे लगता है कि ये सब करने के पीछे सबका शक तोशू पर जाएगा।