अनुपमा को लगा आध्या का श्राप, अनुज भी नहीं बचा पाया

Anupamaa: सीरियल अनुपमा में गजब का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ फूड क्रिटिक को अनुपमा के रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं आया दूसरी तरफ अध्या की कही हुई बाते सच होती नजर आरही है।

स्टार प्लस मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या जब केक कट करती है तो सब पूछते हैं कि यह केक कहां से आया, लेकिन अनुज ये बात सबसे छुपता है कि ये केक अनुपमा ने बनाया था क्योंकि वह नहीं चाहता कि फिर सबका मूड खराब हो जाएगा। अनुज फिर अनुपमा को कॉल करके बताता है कि वह एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए हैं। अनुपमा सोच में पड़ जाती है कि जब घर में सारी डेकोरेशन हुई तो बाहर क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके बाद अनुज, अनुपमा को वीडियो कॉल करता है और अनुपमा खुश हो जाती है

अनुपमा से छीनी उसकी ट्रॉफी

अनुपमा को फोन में बिजी होती है यह सब देख, तोषू फूड क्रिटिक को नई डिश देने के लिए जाता है। वह कहता है कि यह अनुपमा स्पेशल डिश है और सर्व करने लगता है। लेकिन तभी उन्हें खाने में कॉकरोच दिखता है। अनुपमा भी यह देखकर हैरान हो जाती है। वहीं वहां मौजूद लोग भी अनुपमा को सुनाकर जाते हैं। तभी सभी स्पाइस एंड चटनी को बैन करने की मांग करते हैं। यहां तक की उसकी ट्रॉफी भी छीन ली जाती है।

अनुज पार्टी छोड़कर गया अनुपमा के पास

यशदीप अनुपमा से मिलने के लिए एक्साइटेड है। लेकिन अनुपमा का बुरा हाल हुआ पड़ा है। अनुज को जब पता चलता है कि अनुपमा के साथ क्या हुआ। वह पार्टी छोड़कर अनुपमा के पास जाता है। इस से आध्या गुस्से में आ जाती है। अनुज, अनुपमा को संभालता है। अनुज उन्हें समझाने की कोशिश करता है, लेकिन तोषू तभी कह देता है कि आपका खाना आज का यहां फ्री होगा और हम इसे ठीक कर देंगे। फूड क्रिटिक कहते है कि क्या तुम मुझे खाना फ्री देकर गलत रिपोर्ट देने को बोल रहे हो। ये कहकर दोनों फूड क्रिटिक वहां से चले जाते हैं।

अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है। वह यही सोचती है कि उसने यशदीप का भरोसा तोड़ दिया है। वह याद करती है कि कैसे उसने यशदीप से कॉन्फिडेंट होकर कहा था कि वह यहां अकेले सब संभाल लेगी। लेकिन अब जो हो गया उसके बाद क्या वह यशदीप का सामना कर पाएगी।

Back to top button