Anupamaa: मुश्किल में बदले यशदीप के तेवर, अनुज ने बरसाया प्यार

Anupamaa: सीरियल अनुपमा में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। मुश्किल वक्त आया तो यशदीप के तेवर बिलुकुल ही बदल गए हैं। एक अनुज ही है, जो उसके बुरे वक्त में साथ खड़ा है।

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी ड़्रामा होने वाला है। अनुपमा सीरियल में मंगलवार का एपिसोड में एक तरफ जहां अनुज कपाड़िया की मोहब्बत का सबूत अनुपमा को मिलेगा वहीं यशदीप का प्यार कितना खोखला था यह भी दर्शकों के सामने आ गया है। शो की शुरुआत होगी उस सीन से, जिसमें आप देखेंगे कि अनुपमा रेस्त्रां में जांच-पड़ताल कर रहे अधिकारियों को रोकने की कोशिश करेगी। इसी दौरान अनुज कपाड़िया अपनी एक्स वाइफ का साथ देगा और हर किसी को यह समझाने की कोशिश करता दिखेगा कि अनुपमा ने कुछ गलत नहीं किया है।

मुश्किल में बदले यशदीप के तेवर

आप देखेंगे कि अनुपमा, यशदीप, बीजी और रेस्त्रां का पूरा स्टाफ सड़क पर होगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनुज कहेगा कि यह किसी की साजिश है और अनुपमा ने कुछ नहीं किया है। वहीं अनुपमा जब बीजी को संभालने की कोशिश कर रही होगी तो उसे यशदीप का बिलकुल अलग ही रूप देखने को मिलेगा। हर वक्त अनुपमा से मुस्कुराकर बात करने वाला यशदीप जो अनुपमा से ‘अनुपमा जी’ कहकर बात करता था, वो अनुपमा से बदतमीजी से बात करेगा और उस पर दोष मढ़ते हुए कहेगा कि वो इस लायक ही नहीं है कि इतना बड़ा बिजनेस संभाल पाती।

यशदीप कहेगा कि अनुपमा से सब बर्बाद कर दिया और अब जाए जाकर अपने बच्चे और एक्स हसबैंड को संभाले, क्योंकि वो शायद इसी के लायक है। इसी बीच लोग पत्थरबाजी शुरू कर देंगे। एक पत्थर बीजी को लगेगा और दूसरा अनुपमा को। अनुज को भी चोट आएगी। लेकिन अनुपमा अभी भी बीजी को संभालने में लगी रहेगी। वहीं अनुज अपनी एक्स वाइफ को संभालने की कोशिश करेगा। उधर इंडिया में वनराज शाह यह सब टीवी पर देखकर बहुत खुश होगा।

Back to top button