Anupama: वनराज शाह ने छोड़ा सीरियल​, भारी मन से कहा- अब मैं शो का…

Anupama: एक्टर सुधांशु पांडे ने नंबर वन शो ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया है। सुधांशु ने राजन शाही को अलविदा कह दिया है। शो छोड़ते ही एक्टर ने एक खास शख्स को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सीरियल में वनराज शाह का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने शो को अलविदा कह दिया है। बीते दिन उन्होंने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर शो का हिस्सा ना होने की जानकारी दी। सुधांशु ने शो छोड़ने की खबर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी। जिसके बाद उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे है और वापस शो में आने के लिए कह रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच सुधांशु (Sudhanshu Pandey) और राजन शाही ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद फैंस सोच में पड़ गए कि क्या उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

सुधांशु ने रुपाली की वजह से छोड़ा शो?

सुधांशु ने इंस्टा पर लाइव आकर अपने फैंस से यूं अचानक इतना बड़ा फैसला लेने के लिए माफी मांगी। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वह रातों-रात इतना बड़ा शो क्यों छोड़ रहे हैं। हो सकता है सुधांशु ने ये फैसला रुपाली गांगुली की वजह से लिया है। सुधांशु ‘अनुपमा’ सीरियल छोड़ने का अपना फैसला सुनाते हैं। वो कहते हैं, ‘आप सभी लोग जानते हैं कि पिछले चार साल से आप लोगों के यहां रोज पहुंच रहा हूं एक डेली शो के जरिए। एक किरदार प्ले कर रहा हूं, जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार, बहुत सारी नाराजगी, बहुत कुछ मिला। 

सुधांशु पांडे और अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कुछ समय पहले राजन ने एक्टर को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया था। अब फैंस कयास लगा रहे कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, कुछ भी कंफर्म नहीं है। इस बारे में राजन शाही और एक्टर ही सही-सही बता सकते हैं।

Back to top button