Television: अनुपमा की बादशाहत बरकरार, टॉप 5 से बाहर हुआ ‘बिग बॉस 17’

Television TRP: टीवी शोज की लोकप्रियता इस हफ्ते काफी बदली हुई है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में फिर से अनुपमा ने अपनी कमान संभाल ली है. वही कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस टीआरपी लिस्ट से बाहर हो चुका है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

टीवी इंडस्ट्री में इस समय कई ऐसे सीरियल हैं जो अपनी कहानी, कंटेंट और स्टारकास्ट के दम पर ऑडियंस के दिल पर राज कर रहे हैं. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC अपनी 52वें हफ्ते के रिपोर्ट कार्ड के साथ तैयार है। इस हफ्ते सीरियल्स की रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने टीआरपी चार्ट पर अपनी टॉप रैंक खो दी थी। लेकिन अब, इस शो ने फिर से जबरदस्त वापसी कर ली है। ये एक बार फिर से नंबर 1 शो बन गया है।

वहीं, गौर करने वाली बात है कि सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब नहीं हो पाया। तो चलिए आपको बताते हैं कि टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते कौन सा शो टॉप पर है और कौन सा पीछे चला गया है।

नंबर 1 – अनुपमा
टीआरपी की लिस्ट में रूपाली गांगुली के लीड रोल से सजा अनुपमा एक बार फिर टॉप पर पहुंच गया है. इस शो को 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। पिछले दो हफ्तों से अनुपमा की TRP डाउन हो गई थी लेकिन इस बार फिर अनुपमा ने अपनी बादशाहत का जलवा दिखा दिया है. टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा को 2.6 की रेटिंग मिली है.

नंबर 2 – ये रिश्ता क्या कहलाता है / गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में सीरियल को नंबर दो पर संतोष करना पड़ा है . ये सीरियल पिछले काफी समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है और पिछले कुछ सप्ताह इस सीरियल ने अनुपमा को पीछे छोड़कर नंबर एक पर कब्जा कर रखा था. लेकिन इस हफ्ते स्टार प्लस के दोनों शोज – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। लिस्ट में दोनों शो को दूसरा स्थान हासिल हुआ।

नंबर 3 – इमली
टीआरपी की लिस्ट में अक्सर तीसरे या चौथे स्थान पर रहने वाले शो इमली को इस बार भी तीसरा स्थान मिला है। शो में चल रहे ट्रैक को दर्शक पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते की तरह, इस हफ्ते भी शो को 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 4 – पंड्या स्टोर
काफी समय बाद शो ‘पंड्या स्टोर’ ने टॉप 5 में एंट्री की है। 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस की रेटिंग के साथ यह चौथे स्थान पर है। इसमें रोहित चंदेल और प्रियांशी यादव मुख्य भूमिका में हैं।

नंबर 5 – तारक मेहता का उल्टा चश्मा
हाल ही शुरू हुआ शो ‘जनक’ ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है। वहीं, दिलीप जोशी, सचिन श्रॉफ, मुनमुन दत्ता स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी चार्ट पर पांचवें पोजीशन पर है।

कितना जरूरी है टीवी चैनल के लिए TRP?
विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रॉडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।

Back to top button