पूनम पांडे के कपड़े उतारने वाला बयान…धोनी ने कहा था- गेम में स्पाइस…?

Poonam Pandey on MS Dhoni: सोशल मीडिया सेनसेशन पूनम पांडे ने अपने उस स्टेटमेंट पर बात की जो 2011 वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने दिया था। पूनम ने कहा था कि अगर भारत की टीम जीत जाएगी तो वह कपड़े उतार देंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेनसेशन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने करियर के शुरुआती दौर में एक प्रॉमिस किया था कि वो नेकेड स्ट्रिप करेंगी। दुनिया में नाम कमाने या यूं कहे कि फेमस होने के लिए लोग अपनी सारी हदें तक पार करने से बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं। मौजूदा समय में जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस रील्स बनाकर एक पल में फेमस हो रहे है, तो वहीं कुछ एक्टर्स अपने बयानों से सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पब्लिसिटी के लिए एक्टर पूनम पांडे भी एक-से-एक वादे करती हुई नजर आती रहती हैं।

धोनी को लेकर क्या बोलीं पूनम

दरअसल, दोस्तकास्ट पॉडकास्ट के दौरान पूनम से पूछा जाता है कि जब आपने वो अनाउंस किया था तो क्या इंडियन टीम ने आपसे इस बारे में बात की तो पूनम ने कहा कि मिस्टर धोनी ने बात की ये क्या मॉडल है। वह हंसे और कहा कि गेम में थोड़ा स्पाइस होना चाहिए। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व भारतीय टीम के कप्तान पूर्व महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक किस्सा बता रही है।

साल 2011 विश्व कप के दौरान पूनम पांडे ने एक वादा किया था कि अगर भारत जीत जाएगा तो वह अपने कपड़े उतार देगी। उनका ये वादा काफी विवादों में रहा था। हालांकि, जब माही ने उनका ये वादा सुना तो उनका रिएक्शन क्या रहा, इसका एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया हैं।

मरने की फैलाई थी झूठी खबर

वैसे पूनम का विवादों से पुराना नाता है। वह किसी न किसी वजह से लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। अब इसी साल पूनम की मौत की खबर आई थी जिसे सुनकर सब हैरान हो गए थे। पूनम के सोशल मीडिया पोस्ट से ही यह जानकारी सामने आई थी। सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे, लेकिन फिर बाद में पूनम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके बताती हैं कि वह जिंदा हैं। उन्होंने यह सब एक सोशल मीडिया कैम्पेन के लिए किया था। इसके बाद पूनम को काफी ट्रोल किया गया था। सभी ने उनकी खूब क्लास भी लगाई थी।

Back to top button