Arbaaz Khan Wedding: एक-दूजे के हुए बॉलीवुड स्टार अरबाज-शूरा, सलमान, रवीना टंडन सहित कई सितारे शामिल

Arbaaz Khan: बॉलीवुड दबंग सलमान खान के भाई एवं अभिनेता-निर्माता अरबाज खान, शूरा खान के साथ जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख चुके हैं। अभिनेता अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा के साथ निकाह कर लिया है। रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर नए-नवेले जोड़े के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

रवीना ने दी अरबाज खान को निकाह की बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अरबाज खान और शूरा खान को निकाह की बधाई दी है। अभिनेत्री ने अरबाज संग एक डांस का वीडियो साझा किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मुबारक मुबारक मुबारक!!! मेरे प्रिय शूरा खान और अरबाज खान। कितना अवास्तविक। आप दोनों के लिए बहुत खुशी! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! मिसेज एंड मिस्टर शूरा अरबाज खान!’

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सलमान खान की ग्रैंड एंट्री

अरबाज खान के निकाह के लिए भाईजान सलमान खान भी बहन अर्पिता के घर पहुंच चुके हैं। इस दौरान अभिनेता कुर्ते-पजामें में हमेशा की तरह बेहद डैशिंग नजर आए हैं। 

Back to top button