Argentina Storm: अर्जेंटीना में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही, रनवे पर घूमा प्लेन; वीडियो वायरल

Storm News: अर्जेंटीना और उसके पड़ोसी देश उरुग्वे में आए भारी तूफान ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और इलाके में बिजली गुल हो गई है. आए इस भयंकर तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई है। यही नहीं बल्कि 150 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। हवाओं की चपेट से एयरपोर्ट पर खड़ा एक विमान 90 डिग्री तक घूम गया और वहां खड़ी सीढ़ियों से टकरा गया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अर्जेंटीना में आए भयंकर तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई है। हालात यह है कि अर्जेंटीना में 150 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की चपेट से हवाई जहाज भी नहीं बच पाया है। तूफान की वजह से ब्यूनस आयर्स जॉर्ज न्यूबेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पार्क किए गए हवाई जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट पर खड़ा एक विमान तेज हवाओं के चलते 90 डिग्री तक घूम गया और वहां खड़ी सीढ़ियों से टकरा गया।

भीषण तूफान से नहीं बच पाया विमान

दरअसल, विमान अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के जॉर्ज न्यूबेरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। हालांकि, तेज हवाओं से एयरपोर्ट पर खड़ा विमान भी नहीं बच पाया। जैसे ही हवा का रूख तेज हुआ, वैसे ही विमान भी एयरपोर्ट पर 90 डिग्री तक घूम गया। इस दौरान विमान के पास सीढ़ियां भी थी। विमान की चपेट में आने से सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही विमान को भी नुकसान पहुंचा है।

फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अर्जेंटीना में भीषण तूफान ने 16 से अधिक लोगों की जान ले ली है। तूफान ने सबसे पहले 16 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स से लगभग 570 किमी (355 मील) दक्षिण में बंदरगाह शहर बाहिया ब्लैंका में दस्तक दी थी। इससे इमारतों को नुकसान पहुंचा.

तेज़ हवाओं का शोर डरावना था

ब्रिटेन से अर्जेंटीना की यात्रा पर आई 25 साल की क्लोरी येओमन्स ने बीबीसी को बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे मध्य ब्यूनस आयर्स स्थित उनके अपार्टमेंट में तूफान का पता लगा. वह कहती है, “मैंने अपने जीवन में कभी भी इतनी तेज़ हवाएं नहीं सुनी है. तभी मैंने कार अलार्म और बाहर दुर्घटना की आवाज सुनी. यह एक तूफान की तरह लग रहा था. मुझे लगा कि इमारत हिल रही है. मैं अपार्टमेंट के दूसरी तरफ बाथरूम में जाकर बैठ गई क्योंकि मुझे डर था कि एक पेड़ मेरी बालकनी में आकर गिरने वाला है.”

Back to top button