जालंधर में बड़ी बैंक लूट,पीएनबी कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 17 लाख

Big Bank robbery at jalandhar

जालंधर। पंजाब प्रान्त के जालंधर महानगर से बैंक में लूट की बड़ी खबर सामने आई है। यहां के ग्रीन माडल टाउन के इनोसेंट हार्ट स्कूल के पास स्थित पीएनबी में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने करीब 17 लाख रुपये (16 लाख 93 हजार) लूट लिए हैं।

घटना आज बुधवार की सुबह करीब 9.45 बजे की है। बताया जा रहा है कि लुटेरे तीन थे और पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे। उन्होंने जैकेट में दातरें छुपा रखी थी।

तीनों बैंक में मौजूद तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वे कुछ ही मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर थाना डिवीजन छह की पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस दीपक पारिख की अगुआई में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पहले भी गढ़ा रोड के निजी गोल्ड लोन दफ्तर में हथियारबंद लुटेरों ने करीब ढाई करोड़ की लूट को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Back to top button