Army Day: लखनऊ में ‘Know Your Army’ फेस्टिवल का आगाज, अलग अंदाज में दिखे सीएम योगी

Know Your Army: यूपी की राजधानी लखनऊ में सेना दिवस के तहत तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल का आयोजन हुआ। छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर-1 में सीएम योगी ने इस फेस्टिवल का आगाज किया। इस मौके पर वह टैंक पर सवार नजर आए साथ ही राइफल से निशाना साधते भी दिखे।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेना के मध्य कमान (सूर्या कमान) में आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ (Know Your Army) फेस्टिवल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान सिख रेजिमेंट के जवानों ने साहसिक पंजाबी धुनों पर अपने पारंपरिक शौर्यकला का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें सेना के साजो-सामान के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया।

लखनऊ में नो योर आर्मी फेस्टिवल का शुभारंभ
इस बाबत मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया था कि शुक्रवार को नो योर आर्मी मेले का आयोजन छावनी के सूर्या खेल परिसर में किया जाएगा। इसके तहत सेना के हथियारों और अन्य चीजों की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई जाएगी। ताकि लोग अपने सेना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस मेले में टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अतिरिक्त आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा।

हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी
बता दें कि इस प्रदर्शन में एंट्री के लिए टाइमिंग भी निर्धारित की गई है। प्रदर्शनी की टाइमिंग सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है। इसी अवधि के दौरान किसी को भी प्रदर्शनी में प्रवेश मिलेगा। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में मध्य कमान के आर्मी कमांडर भी उपस्थित रहेगा। साथ ही हेल्पडेस्क भी तैयार किया गया है। युवा हेल्प डेस्क पर जाकर जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस लखनऊ की ओर से सेना भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पडेस्क पर युवाओं को अग्निवीर बनने से लेकर एनडीए परीक्षा, सीडीएस परीक्षा के जरिए सेना में भर्ती होने तक की जानकारी दी जाएगी।

सेना की शक्ति और पराक्रम देखने का अवसर है ये फेस्टिवल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल के जरिए ना सिर्फ सेना के साजो-सामान और हथियारों की प्रदर्शनी को देखने का अवसर हमें मिल रहा है, बल्कि इसके जरिए सेना की शक्ति, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की निष्ठा को भी नजदीक से जानने समझने का अवसर मिलेगा। यह सेना के हथियारों, उनकी कार्यशैली, और कार्य कुशलता को भी जानने का अवसर है, जिससे सामान्यत: जनता अनभिज्ञ रहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी वीरों की भूमि है। देश की सुरक्षा के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में हमारे जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश की सुरक्षा करते हुए हमारे जवानों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रदेश सरकार भी सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के हितों के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। सरकार वीरगति प्राप्त करने वाले वीरों के परिजनों को 50 लाख की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का कार्य करती है।

Back to top button