Arun Govil: अरुण गोविल ने मेरठ से दाखिल किया पर्चा, कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से रामायण सीरियल में राम के किरदार से सबके दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल ने पर्चा दाखिल कर दिया है। बीजेपी उम्मीदवार ने इसके साथ ही कैश, कार, फ्लैट, प्लाट समेत पूरी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

टीवी धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनका पर्चा दाखिल कराने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। अरुण गोविल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के बाद केशव मौर्य और भाजपा नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। 

80 के दशक में रामानंद सागर निर्देशित टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर जन-जन में लोकप्रिय हुए एक्टर अरुण गोविल (72) का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है। अरुण गोविल मुंबई के निवासी है। उन्होंने अपना पूरा एड्रेस 305, 306 अमरनाथ टॉवर्स ओफयारी रोड़ वरसोवा अंधेरी वेस्ट मुंबई बताया है। अरुण गोविल पर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है। शपथपत्र के अनुसार, अरुण गोविल ने उप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से तथा 12वीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से उत्तीर्ण की थी। न्होंने वर्ष 1972 में आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी(स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस ब्योरे के अनुसार अरुण गोविल के पास करोड़ों का प्लाट, फ्लैट, मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना सबकुछ है। अरुण गोविल की तरफ से जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 13194 वर्ग फुट का प्लाट है। पूणे में स्थित इस प्लाट को 2010 में खरीदा था। इसकी कीमत उस समय 45 लाख रुपये थे। आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपए हो है। उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है। इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था। आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है।

शेयर बाजार में करोड़ों निवेश और 14 लाख के कर्जदार भी
अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपए जमा हैं। शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपए और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपए का निवेश किया है। इनके पास एक 2022 मॉडल मर्सडीज कार है। इसकी कीमत 62,99,000 रुपये है। अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 10,93,291 रुपए है। अरुण गोविल के ने एक्सिस बैंक से 14.6 लाख का कर्ज भी है।

पत्नी के पास 2.80 करोड़ रुपये
अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 10.93 लाख रुपये है। पत्नी के पास 32.89 लाख की कीमत के 600 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं।
गोविल के पास 3.75 लाख रुपये की नकदी है। वहीं, पत्नी लेखा के पास 4.07 लाख रुपये की नकदी उपलब्ध है।

Back to top button