AAP पार्टी का सामूहिक उपवास, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जुटे दिग्गज नेता
AAP Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास रख रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देश-विदेश में आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है। ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध आम आदमी पार्टी समेत देश की विपक्षी पार्टियां भी कर रही हैं। इसी विरोध के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, मंत्री और पार्षद रविवार 7 अप्रैल को यानी आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास पर बैठे हैं। इस उपवास का असर आप शासित राज्य पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। वहां भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास पर बैठे हैं।
अरविंद केजरीवाल पर लगे हैं गंभीर आरोप
बता दें कि दिल्ली में शराब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पिछले महीने में ईडी ने दिल्ली स्थित सीएम हाउस पर कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी की किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का रुख किया था।
“देश में बढ़ती हुई तानाशाही के खिलाफ और अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ आज हम उपवास पर बैठे हैं। अगर आप भी दिल्ली में हैं तो जंतर मंतर पर पहुंचिए”
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 7, 2024
– AAP प्रवक्ता रीना गुप्ता जी pic.twitter.com/N3bUDYMejG
गोपाल राय ने किया सामूहिक उपवास का ऐलान
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रियाएं केंद्र सरकार को लेकर तेज हो गई हैं। आप वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास का ऐलान किया था। उनकी इसी ऐलान को ध्यान में रखते हुए आज आप ने जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास का आयोजन किया है।
जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी हुई है
— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2024
तब से पूरे देश में इसके ख़िलाफ़ आक्रोश है।
21 March गिरफ़्तारी वाले दिन से लेकर अभी तक लोग सड़कों पर हैं, अपनी गिरफ़्तारियाँ दे रहे हैं
आज भी देश और पूरी दुनिया में लोग अरविंद केजरीवाल जी के लिए सामूहिक उपवास रख रहे… pic.twitter.com/uuPj2ksFGb
तस्वीरें भेजने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
गोपाल राय ने अपील की कि देश-दुनिया में जहां भी केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास कर रहे हैं, उसकी तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर भेजें। इस नंबर पर देश और दुनिया में सामूहिक उपवास में शामिल होने वाले लोग अपनी तस्वीरें, नाम, डिटेल, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम जरूर दें।