Arvind Kejriwal Arrested: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के राघव चड्ढा; बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Kejriwal Arrest: एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे।

Image credit-social media platform

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (AAP) गलत बता रही है और इसके खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में भी AAP का विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने दिल्ली सरकार के कई मंत्री को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया है। ED ने कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। इसी बीच राघव चड्ढा का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को गिरफ्तार नहीं कर सकते।”एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे।’

केजरीवाल एक विचारधारा- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने आगे कहा, ‘अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं एक विचार का नाम है, एक विचारधारा का नाम है. आप जरूर अरविंद केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को गिरफ्तार नहीं कर सकते.”एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे’

एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे…

जिस व्यक्ति ने दिल्ली के लाखों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी, लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली दी, घर-घर तक पानी पहुंचाया और माताओं-बहनों के लिए मुफ्त में बस यात्रा की व्यवस्था की। उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है…अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं है बल्कि एक विचार का नाम है और विचारधारा का नाम है आप उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को नहीं। एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे।..”

दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाले में सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय से लगातार एक के बाद एक 9 समन भेजे जा चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (AAP) गलत बता रही है और इसके खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में भी AAP का विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने दिल्ली सरकार के कई मंत्री को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया है। ED ने कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।

Back to top button