Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल को मिली जमानत, AAP को सुप्रीम कोर्ट ने दी संजीवनी

Arvind Kejriwal Bail: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है। आज यानि 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

सीएम केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है। केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इस याचिका में अब रद्द हो चुके दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत मांगी गई थी कविता को शराब नीति मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ‘बिचौलिये’ विनोद चौहान को जमानत दे दी।

जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ दोनों याचिकाओं पर फैसला सुनाया। पीठ में जस्टिस उज्ज्वल भुइंया भी शामिल हैं। पीठ ने पांच सितंबर को केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था। शीर्ष अदालत ने 14 अगस्त को मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा।

सीबीआई ने इस मामले में केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के 5 अगस्त के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था।

Back to top button