Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, ED के केस में मिली जमानत

Excise Policy case: दिल्ली के शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट से राहत मिल गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी के समन को दरकिनार करने के लिए ईडी द्वारा दायर दो मामलों में जमानत दे दी। केजरीवाल के ऊपर से अब गिरफ्तारी का खतरा टल गया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज कथित शराब घोटाला केस से पहली बार कोर्ट में पेश हुए थे। शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट से राहत मिल गई। कोर्ट ने 15 हजार का बेल बॉन्ड भरने के बाद केजरीवाल को कोर्ट रूम छोड़ने की इजाजत दी। केजरीवाल के ऊपर से अब गिरफ्तारी का खतरा टल गया है। हालांकि, ईडी द्वारा दायर दो मामलों में सुनवाई जारी रहेगी। केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के मद्देजनर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली की एक सत्र अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ ईडी का समन नजरअंदाज करने के लिए मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से कल इनकार कर दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने केजरीवाल को मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से गुहार लगाने का निर्देश दिया।

क्या है मामला? 

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED ने केजरीवाल को 8 समन भेजे थे। जिस पर केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए। इसे लेकर ED ने 3 और 6 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ IPC की धारा 174 (सरकारी समन की तामील ना करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले पर अरविंद केजरीवाल एक सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने खुद अदालत को 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आश्वासन दिया था। उनका कहना था कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के चलते वो पेश नहीं हो पाए थे।

एक अप्रैल को अगली सुनवाई

 अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने कहा, “हमने अनुरोध किया था कि निचली अदालत कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। सीएम केजरीवाल आज पेश हुए और बेल बॉन्ड स्वीकार किए गए। सुनवाई की अगली तारीख 1 अप्रैल है

अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब तक 8 समन जारी कर चुका है। हालांकि अरविंद केजरीवाल एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं हैं। इसी मामले में उनकी पेशी थी।

शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज पेशी होगी। ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें 7 मार्च को समन जारी किया था।

कोर्ट में 15 मार्च को स्पेशल जज (सीबीआई) राकेश सयाल की सिंगल बेंच में ईडी की तरफ से एसीजी एसवी राजू पेश हुए। वहीं सीएम केजरीवाल के वकील सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता और एडवोकेट राजीव मोहन पेश हुए। केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि उन्होंने ईडी के हर समन का जवाब दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी की वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं हो सके हैं। सीएम केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में शिकायत करने से पहले केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस भी नहीं दिया।

 

Back to top button